Advertisement

कोटा: जेके लोन अस्पताल के डॉक्टर बोले- कई बार बताईं कमियां लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया

कोटा के जेके लोन अस्पताल में जनवरी और दिसंबर महीने में 104 बच्चों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इसका जायजा लेने के लिए आज अस्पताल का दौरा किया.

अशोक गहलोत (तस्वीर- PTI) अशोक गहलोत (तस्वीर- PTI)
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

  • ICU में गंदे ठेले पर रखकर ऑक्सीजन सिलेंडर लाए जा रहे
  • निमोनिया से पीड़ित बच्चे के वार्ड में खिड़कियों के कांच टूटे

कोटा के जेके लोन अस्पताल में जनवरी और दिसंबर महीने में 104 बच्चों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इसका जायजा लेने के लिए आज अस्पताल का दौरा किया. हालांकि, अस्पताल के इंचार्ज डॉ. अमृत लाल बैरवा ने साफ-साफ कहा, 'हम सरकार को कमियों के बारे में पत्र लिखते रहते थे, कमी कहां हुई इसके बारे में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता हूं.' बैरवा के इस बयान से सरकार पर सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल है कि जब अस्पताल ने सरकार को बताया तो इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया.

Advertisement

बैरवा से जब यह पूछा गया कि मौत का सिलसिला कब रुकेगा तो बैरवा ने कहा, 'आपको शायद जानकारी नहीं है, किस देश में किस अस्पताल में कितने बच्चे मरते हैं. कोटा के जेके लोन अस्पताल में कोई भी मौत का सिलसिला नहीं चल रहा है.'

सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट करने के लिए होता है हालत बिगड़ने का इंतजार

जब हमने बैरवा से पूछा कि निमोनिया से पीड़ित बच्चा आता है और उस वार्ड में रहता है जहां खिड़कियों के कांच टूटे हैं तो फिर वह कैसे जिंदा बचेगा. इस पर बैरवा ने माना कि इसका असर होता है, मगर बच्चा ज्यादा सीरियस हो जाए तो हम उसको दूसरी जगह शिफ्ट कर देते हैं. यह जवाब हैरान करने वाला है. इसका साफ-साफ मतलब यह है कि किसी भी पीड़ित बच्चे को पहले उसकी तबीयत के और खराब होने का इंतजार किया जाता है और फिर तबीयत ज्यादा खराब होने पर उसे सुरक्षित वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है.

Advertisement

बैरवा से सवाल और उसके जवाब

सवाल- अस्पताल के अधीक्षक का दावा है कि किसी भी बच्चों के वार्ड में कांच नहीं टूटा है.

जवाब- इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.

सवाल- आईसीयू में गंदे ठेले पर रखकर ऑक्सीजन गैस सिलेंडर ले जाए जा रहे हैं, क्या इससे कोई इंफेक्शन नहीं होगा.

जवाब- हां हो सकता है मगर यह तो ठेकेदार के ऊपर है कि वह कैसे पहुंचाता है. हमारा काम यह नहीं है.

बच्चों के वार्ड में काम करने वाले डॉक्टर से जब हमने पूछा कि इतनी बदहाली क्यों है तो डॉक्टर ने कहा कि हम तो बार-बार लिखते हैं लेकिन कोई सुनता ही नहीं है.

अस्पताल में आज युद्ध स्तर पर मरम्मत का काम जारी है. पाइप से ऑक्सीजन ले जाने की व्यवस्था भी की जा रही है. हर तरफ निर्माण का काम चल रहा है. एक रात में 15 नर्सिंग स्टाफ भर्ती किए गए हैं. 15 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है. मगर आज भी अस्पताल में 12 डॉक्टरों का पोस्ट है. जिसमें से 8 ही डॉक्टर काम कर रहे हैं.

अभी भी खिड़कियों के कांच टूटे हुए हैं और ऑक्सीजन के सिलेंडर गंदे ठेले से ही जा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल में 44 बेड हैं जिसके लिए 44 वार्मर उपलब्ध करा दिए गए हैं. जबकि पहले केवल 8 वार्मर काम कर रहे थे. सरकार ने आज यहां 15 वेंटिलेटर की व्यवस्था की है जबकि पहले 9 ही थे.

Advertisement

इधर, कोटा का जेके लोन अस्पताल राजनीति का अखाड़ा भी बना रहा. कभी बीजेपी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए अस्पताल में घुसे तो उन्हें भगाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के विरोध की वजह से बाहर आना पड़ा.

बीजेपी के विरोध से प्रशासन इतना डरा हुआ था कि अस्पताल को पूरी तरह से छावनी में तबदील कर दिया था. दुकानें बंद करा दी गईं और सफाई व्यवस्था के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों को लगाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement