Advertisement

राजस्थान में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, तीन और विधायक हुए संक्रमित

पिछले 2-3 महीने में बीजेपी और कांग्रेस के कई राजनेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, रफीक खान, बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ और अशोक लाहोटी शामिल हैं.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 08 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST
  • कोरोना वायरस का कहर जारी
  • कई नेता पाए गए संक्रमित
  • राजस्थान में बढ़ रहे कोरोना केस

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले नेताओं की सूची में और इजाफा हो गया है. इस सूची में अब तीन नाम और जुड़ गए हैं. जिनमें दो बीजेपी विधायक हैं. इनमें एक नरपत सिंह राजवी हैं और दूसरे बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री मदन दिलावर है.

इसके अलावा बाबूलाल नागर भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इन्होंने विधानसभा चुनाव दूदू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के तौर पर लड़ा और जीता था. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ;'मुझे जानकारी मिली है, बीजेपी विधायक नरपत सिंह राजवी और मदन दिलावर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके जल्द ठीक होने के लिए मेरी शुभकामना. इसके अलावा दूदू विधायक बाबूलाल नागर का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनके जल्द ठीक होने के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

Advertisement

बता दें कि पिछले 2-3 महीने में बीजेपी और कांग्रेस के कई राजनेता कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें कांग्रेस विधायक रामलाल जाट, रफीक खान, बीजेपी विधायक राजेंद्र राठौड़ और अशोक लाहोटी शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह, रमेश चंद मीणा भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इनमें से कई, जैसे कि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस विधायक रफीक खान और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने नीट-जेईई परीक्षाओं के खिलाफ जयपुर में धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. इसके बाद वे पॉजिटिव पाए गए थे. राजस्थान के कई और नेता कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें कपासन से बीजेपी विधायक अर्जुनलाल जीनगर, सिवाना से बीजेपी विधायक हमीर सिंह भयाल और चित्तौड़गढ़ से बीजेपी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या शामिल हैं.

Advertisement

कई सांसद भी हुए कोरोना संक्रमित

इसके अलावा टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और डॉ. किरोडी लाल मीणा, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इन नेताओं में से कई ऐसे हैं जो कि पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद रिकवर कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement