Advertisement

Rajasthan: गैस लीकेज से सिलेंडर में आग, जलती मां को बचाने में 2 बच्चे भी झुलसे... दहशत में 2 साल की बच्ची की मौत

Rajasthan News: जोधपुर में गैस सिलेंडर की लीकेज पाइप के आग पकड़ने से हादसा हुआ है. जिससे दो साल की मासूम बच्ची की दहशत से मौत हो गई. साथ ही परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अशोक शर्मा
  • जोधपुर,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST
  • राजस्थान: गैस लीकेज होने से सिलेंडर में आग
  • चार लोग झुलसे, 2 साल की बच्ची की मौत

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में रसोई गैस लीकेज होने से हादसा हुआ है. यह हादसा लूणी उपखंड इलाके के डोली गांव में गैस सिलेंडर की लीकेज पाइप के आग पकड़ने से हुआ. जिससे दो साल की मासूम बच्ची की दहशत से मौत हो गई. साथ ही परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए. उनका महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है.

Advertisement

चिंता की बात यह है कि घटना के बाद परिजन घायल लोगों को अस्पताल ले आने के बजाय पहले झाड़ फूंक करवाने के लिए ले गए, जिसके चलते 24 घंटे बाद अस्पताल में इलाज शुरू हो सका है. 

दरअसल, सोमवार शाम को बाबूलाल पटेल की पत्नी भंवरी देवी खाना बना रही थीं. तभी गैस लीकेज की वजह से सिलेंडर की पाइप लाइन ने आग पकड़ ली. सिलेंडर से आग लग गई, जिससे आग की चपेट में भंवरी देवी आ गईं. मां को आग से घिरा देख उसके 2 बच्चे बचाने के​ लिए दौड़े तो वो भी आग की चपेट में आ गए. पत्नी और बच्चों को बचाने के लिए बाबूलाल भी आए.

बेटी भाविका ने मां को जलते हुए देखा तो उसकी दहशत से मौत हो गईं. आस-पास के लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाई. जब झुलसे हुए परिवारजनों की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो मंगलवार रात को एमजीएच पहुंचे, जिसके बाद बर्न यूनिट में उनका इलाज शुरू हुआ. 

Advertisement

घटना के बाद उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने मौका मुआयना भी किया. उन्होंने बाबूलाल को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है. फिलहाल, एमजीएच में बाबूलाल पटेल उनकी पत्नी भंवरी देवी और दो बच्चों का इलाज चल रहा है. 

झंवर थाना अधिकारी मनोज ने बताया कि सोमवार शाम गैस लीकेज की आग लगने से बाबूलाल, उसकी पत्नी और दो बच्चे झुलस गए. तब परिवार के लोग झुलसे हुए लोगों को गंगाना में भोमियाजी के मंदिर झाड़ फूंक के लिए लेकर पहुंचे. लेकिन मंगलवार शाम को जब घायलों की तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उनको महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां बाबूलाल, उसकी पत्नी और दो बच्चों का इलाज चल रहा है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement