Advertisement

राजस्थान में 7 दिसंबर को वोटिंग, 11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

राजस्थान विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान हो गया है. राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य की सभी सीटों के लिए 7 दिंसबर को मतदान होंगे और 11 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

वसुंधरा राजे और सचिन पायलेट वसुंधरा राजे और सचिन पायलेट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग ने शनिवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में 7 दिसंबर को मतदान होंगे और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

नामंकन से नतीजे की तारीख

राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होंगे. राज्य की सभी सीटों के लिए 12 नवंबर को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. इसके बाद 12 नवंबर से 19 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नामांकन कर सकेंगे. इसके बाद उम्मीदवार अपने नाम 22 नवंबर तक वापल ले सकेंगे. इसके बाद सभी सीटों के लिए 7 दिसंबर को मतदान होंगे. इसके बाद 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि चुनाव में आधुनिक ईवीएम व वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही मतदान की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.

राजस्थान में कुल सीटें

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

राजस्थान के रण में सियासी दल

राजस्थान में मुख्यरूप में कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबाल है. इन दोनों दलों के अलावा भी कई क्षेत्रीय पार्टियां भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. बसपा और नेशनल पीपल्स पार्टी के अलावा घनश्याम तिवाड़ी ने बीजेपी से बगावत कर अलग भारत वाहिनी पार्टी बनाई है. इसके अलावा निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने भी अपने समर्थकों को चुनाव में उतारने का मन बनाया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement