Advertisement

MP में बारिश से उफान पर राजस्थान की चंबल नदी, खोले गए कोटा डैम के 15 गेट

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब राजस्थान के कोटा में भी देखने को मिल रहा है. नतीजा ये कि चंबल नदी में लगातार पानी बढ़ता गया और अब वो हाहाकार मचाती हुई बह रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि चंबल के सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. 

मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी (फोटो-रवीश पाल सिंह) मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश जारी (फोटो-रवीश पाल सिंह)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

  • कोटा बैराज डैम से सीजन का सबसे ज्यादा पानी छोड़ा
  • 15 गेट खोलकर करीब 3.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब राजस्थान के कोटा में भी देखने को मिल रहा है. नतीजा ये कि चंबल नदी में लगातार पानी बढ़ता गया और अब वो हाहाकार मचाती हुई बह रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि चंबल के सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है.

Advertisement

कोटा बैराज डैम से इस समय सीजन का सबसे ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है.कोटा बैराज डैम के 15 गेट खोलकर करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके चलते चंबल की निचले इलाके की बस्तियों में पानी भर गया. मकान डूब गए हैं और लोग अपनी छतों पर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन ने डैम के पास की पुलिया में सुरक्षा के मद्देनजर यातायात बंद कर दिया है.

इस बीच, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और राज्य के 32 जिलों में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के आसपास कम दवाब का क्षेत्र बना है और द्रोणिका का भी असर है, जिससे राज्य में बारिश का क्रम बना हुआ है.

Advertisement

रेड अलर्ट यानी की अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम के लिए जारी की गई है. हरदा में भारी बारिश की वजह से पूरा जेल परिसर डूब गया है. ऑरेंज अलर्ट यानी की अति भारी बारिश की चेतावनी बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा, और उज्जैन जिले के लिए दी गई है.

अगर बात येलो अलर्ट यानी कि भारी बारिश की करें तो  भोपाल, आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाहजहांपुर, सागर, और सिवनी जिले इसकी चपेट में आ सकते हैं.

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में रहें और जल स्रोतों के आस-पास न जाएं. राज्य पुलिस ने डैम, नदियां और तालाब के पास जाने से लोगों को मना किया है. सोमवार को राजधानी में 140.14 मिली मीटर, होशंगाबाद में 88.4 मिली मीटर, रायसेन में 131.6 मिली मीटर, सिवनी में 313.4 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement