Advertisement

महाराणा और अकबर की लड़ाई सत्ता की जंग थी, RSS इसे धर्म से जोड़ता है, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर हंगामा

राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कांग्रेस के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नागौर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि BJP और RSS महाराणा और अकबर की लड़ाई को राष्ट्र और धर्म से जोड़ देते हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में नागौर पहुंचे थे डोटासरा
  • हर मुद्दे को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से देखती है भाजपा: डोटासरा

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा महाराणा प्रताप पर बयान देकर एक बार फिर फंसते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस के 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में नागौर पहुंचे डोटासरा ने भाजपा पर महाराणा प्रताप के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप और अकबर के बीच का संघर्ष केवल सत्ता के लिए संघर्ष था. मगर BJP और RSS इसे राष्ट्र और धर्म से जोड़ देते हैं.

Advertisement

डोटासरा ने कहा कि BJP वालों ने सिलेबस बदलवा दिया और अपने विद्या भारती के स्कूलों में महाराणा प्रताप और अकबर के बीच के युद्ध को धार्मिक युद्ध बता दिया. दोनों के बीच सत्ता का संघर्ष था. लेकिन भाजपा को हर चश्मे में हिंदू-मुस्लिम ही दिखाई देते हैं.

महाराणा प्रताप पर डोटासरा के बयान के बाद BJP ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर हमला शुरू कर दिया है. BJP के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि डोटासरा को पता नहीं है कि महाराणा प्रताप ने राष्ट्र के लिए लड़ाई लड़ी थी. कांग्रेस मुस्लिम वोटों के खिसकने के डर से बेवजह राजनीतिक रैलियों में महाराणा प्रताप का नाम घसीट रही है.

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व शिक्षा मंत्री गोबिन्द सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री रहने के दौरान हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की हार और जीत के मुद्दे पर बयान देकर विवादों में फंस चुके हैं. इसके पहले भी महराणा प्रताप को लेकर राजस्थान में सियासी विवाद होता रहा है. राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में भी BJP के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के महाराणा प्रताप पर दिए एक बयान को कांग्रेस ने बड़ा चुनावी मुद्दा बना लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement