Advertisement

राजस्थान: महाराणा प्रताप के चित्रण पर विवाद, जांच के लिए सरकार ने बनाई कमेटी

महाराणा प्रताप के चित्रण को लेकर उठे विवाद के बाद दो मंत्री सदस्यों की कमेटी बनाई गई है. इस कमेटी को महाराणा प्रताप को लेकर पाठ्यपुस्तक में किए गए चित्रण पर उठे बवाल के बाद तथ्यों की जांच करने का काम दिया गया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-पीटीआई)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

  • महाराणा प्रताप को लेकर गलत तथ्य ठीक किए जाएंगे: गहलोत
  • राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने CM गहलोत से की मुलाकात

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप के चित्रण को लेकर उठे विवाद के बाद दो मंत्री सदस्यों की कमेटी बनाई है. इस कमेटी को महाराणा प्रताप को लेकर पाठ्यपुस्तक में किए गए चित्रण पर उठे बवाल के बाद तथ्यों की जांच करने का काम दिया गया है.

Advertisement

इस कमेटी में राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है, 'वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक हैं. उनकी ख्याति देश ही नहीं पूरे विश्व में है.'

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी फाउंडेशन की जांच पर बोले अशोक गहलोत- यह राजनीतिक प्रतिशोध का मामला

सीएम का कहना है, 'उनकी गाथाएं मेवाड़ ही नहीं पूरे देश में गाई जाती हैं. निवास पर मिले मेवाड़ के राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित किया. महापुरुष किसी जाति-धर्म तक सीमित नहीं होते. महाराणा प्रताप भी किसी एक जाति के नहीं बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं.'

यह भी पढ़ें: राजस्थान: महाराणा प्रताप के इतिहास पर विवाद, CM गहलोत ने की राजपूत संगठनों से मुलाकात

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'महापुरुषों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा देखेंगे कि महाराणा प्रताप को लेकर पाठ्यपुस्तक में यदि कोई गलत तथ्य पाए जाते हैं तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए.'

Advertisement

सीएम गहलोत से मुलाकात

वहीं राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने ट्विटर के माध्यम से कहा, 'आज मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, जोहर स्मृति संस्थान, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ, वागड़ क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री गहलोत ने हम सब को आश्वस्त करते हुए कहा की महाराणा प्रताप स्वाभिमान और शौर्य के प्रतीक हैं.'

खाचरियावास ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि उनकी भावनाओं का सम्मान, इतिहास का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है. किसी भी पुस्तक में कुछ भी गलत तथ्य प्रस्तुत किया गया है तो उसे प्रकाशित नहीं किया जाएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement