Advertisement

बाड़मेर: सदर थाना के पुलिस क्वार्टर में महिला ने लगाई फांसी, पति के खिलाफ भाई ने दर्ज कराया केस

इस मामले में पोस्टमार्टम से पहले मृतका के भाई ने आरोपी पति ईश्वर राम के खिलाफ धारा 498 A, 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया और यह आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उसकी बहन को परेशान किया जाता था. साथ ही उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिससे आहत होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
दिनेश बोहरा
  • बाड़मेर,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST
  • मृतका के भाई ने लीला के पति पर लगाया आरोप
  • पुलिस क्वार्टर में ही लीला ने लगाई फांसी

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना के पुलिस क्वार्टर में पुलिसकर्मी की विवाहिता बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में विवाहिता लीला के भाई ने उसके पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है और आरोप लगाया है कि मारपीट से आहत होकर लीला ने आत्महत्या कर ली. 

जानकारी के अनुसार बुधवार को सदर थाने की सरकारी क्वार्टर में पुलिसकर्मी की बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद में सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार सहित कई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को राजकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.

वहीं बुधवार को इस मामले में पोस्टमार्टम से पहले मृतका के भाई ने आरोपी पति ईश्वर राम के खिलाफ धारा 498 A, 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया और यह आरोप लगाया है कि दहेज के लिए उसकी बहन को परेशान किया जाता था. साथ ही उसके साथ मारपीट की जाती थी. जिससे आहत होकर उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है.

Advertisement

मृतका का पति गुडामालानी थाने में कार्यरत है. सदर थाना अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. शव परिवार को सौंप दिया गया है, वहीं विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के अनुसार मृतका लीला ने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था. जिसके बाद अभी 1 महीने पहले ही लीला ने दूसरी शादी की थी और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. ऐसे में अचानक लीला की आत्महत्या से पूरा परिवार सदमे में है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement