Advertisement

जोधपुर: छात्रा पर बाइक सवार ने तेजाब फेंका

राजस्थान के जोधपुर में चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में सोमवार को कॉलेज जा रही बीएड की छात्रा पर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने तेजाब फेंका और फरार हो गया.

aajtak.in
  • जयपुर,
  • 23 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

राजस्थान के जोधपुर में चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में सोमवार को कॉलेज जा रही बीएड की छात्रा पर पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने तेजाब फेंका और फरार हो गया.

पुलिस उपायुक्त विनीत कुमार ने बताया कि युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था, इसलिये पीड़िता उसे पहचान नहीं सकी. उन्होंने बताया कि छात्रा को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. युवती की गर्दन व एक हाथ झुलस गए हैं. पुलिस ने हमलावर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

थानाधिकारी चंद्र प्रकाश पारीक ने बताया कि पीड़िता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 और 307 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि घटना स्थल के आसपास दुकानदारों और युवती की महिला मित्र सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवक और उसकी बाइक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

इनपुट भाषा से...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement