Advertisement

अस्पताल में 4 दिन के नवजात को चूहों ने कुतरा, इलाज के लिए भटकती रही मां

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सरकारी अस्पताल के जननी वार्ड में चूहों ने चार दिन के मासूम बच्चे पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. चूहों ने नवजात के एक हाथ को कई जगह से कुतर दिया.

नवजात के हाथों को चूहे ने कुतरा नवजात के हाथों को चूहे ने कुतरा
शरत कुमार
  • बांसवाड़ा, राजस्थान ,
  • 14 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

राजस्थान के बांसवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. सरकारी अस्पताल के जननी वार्ड में चूहों ने चार दिन के मासूम बच्चे पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया. चूहों ने नवजात के एक हाथ को कई जगह से कुतर दिया.

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि रात के बिजली नहीं थी. ऐसे में बच्चे को चूहे ने काट लिया.
दरअसल, चार दिन पहले ही 28 साल की प्रियंका ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के बाद नवजात को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. रात में मां नवजात के साथ सो गई. सुबह पांच बजे जब प्रियंका ने बच्चे की हालत को देखी वो सन्न रह गई. नवजात के कोमल हाथों से खून बह रहा था.

इलाज में देरी का आरोप
अस्पताल की बुरी व्यवस्था के चलते नवजात को चूहों ने जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं, नवजात के इलाज के लिए डॉक्टर बच्चे के परिजनों को टालते रहे. एक दिन बाद नवजात का इलाज किया गया.

राजस्थान सरकार के मंत्री ने जिला अस्पताल जाकर मासूम का हाल जाना. मंत्री ने जननी वार्ड इंचार्ज को तलब किया और घटना के पीछे की वजह पूछी. हालांकि ये बताया जा रहा है कि अस्पताल ने मामला टालने के लिए बिजली न होने को इस घटना की वजह बताया.

वहीं मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि बच्चे को बुखार के चलते छुट्टी नहीं दी गई थी. इस मामले पर राज्य बाल अधिकार आयोग ने चीफ मेडिकल ऑफिसर से जांच रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि नवजात के साथ इस तरीके की ये पहली घटना है. इससे पहले नवजात पर कुत्तों के अटैक की खबरें भी आती रही हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement