Advertisement

राजस्थानः अलवर लिंचिंग मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने अलवर के शाहजहांपुर की मॉब लिंचिंग घटना में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अभय सिंह, वीरेंद्र, करण सिंह, फूल सिंह, रतन, हवा सिंह और इंद्राज शामिल हैं. यह कार्रवाई अलवर के नीमराना पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में की गई.

मॉब लिंचिंग के आरोपी गिरफ्तार मॉब लिंचिंग के आरोपी गिरफ्तार
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

  • शाहजहांपुर मॉब लिंचिंग घटना में 7 आरोपी गिरफ्तार
  • मुनफेद खान की भीड़ ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी

राजस्थान पुलिस ने अलवर के शाहजहांपुर की मॉब लिंचिंग घटना में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में अभय सिंह, वीरेंद्र, करण सिंह,  फूल सिंह, रतन,  हवा सिंह और इंद्राज शामिल हैं. यह कार्रवाई अलवर के नीमराना पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में की गई.

Advertisement

सोमवार को अलवर के शाहजहांपुर में एक और मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई थी. इसमें मुनफेद खान की भीड़ ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. मुनफेद खान सात गोवंश से भरी हुई पिकअप गाड़ी को लेकर अलवर के शाहजहांपुर इलाके से जा रहा था. शाहजहांपुर की खूसा की ढाणी इलाके में उस की भीड़ ने पिटाई कर दी थी. मुनफेद खान को कई फ्रैक्चर आए थे और उसे शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

मुनफेद खान के ऊपर गो तस्करी का आरोप लग चुका है. वह गाड़ी में गोवंश लेकर जा रहा था जब उसका गांव वालों ने पीछा किया. आरोप है कि भागने की फिराक में मुनफेद खान ने गाड़ी अलवर के शाहजहांपुर की खूसा की ढाणी के मिट्टी वाले इलाके में उतार दी और गाड़ी वहां पर फंस गई.

Advertisement

मुनफेद ने भागने की कोशिश की पर गांव वालों ने पकड़ कर उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. मुनफेद खान को कई फ्रैक्चर शरीर में आए हैं और उसे पुलिस ने बचाते हुए अलवर के शाहजहांपुर अस्पताल में भर्ती कराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement