
राजस्थान की पहचान वीरता, शौर्य और समर्पण की रही है. यहां पर बड़ी मूंछ रखना और साफा पहना मर्दों की शान समझी जाती है. राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा होली के अवसर पर लोहागढ़ किले में स्थित म्यूजियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कई कलाकारों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में पहले लंबी मूछों के प्रतियोगिता हुई, जिसमें 32 फीट सबसे लंबी की मूंछ वाला शख्स ने जीत दर्ज की.
इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने की. कार्यक्रम की शुरूआत तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने सभी को होली पर्व की बधाई देते हुए कि राज्य कि कई लोक विधाएं जो लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी हैं, उनके संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग और संस्कृति मंत्रालय कोशिश करता रहेगा.
समारोह में जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि पर्यटन विभाग लोक कलाकारों को विभिन्न कार्यक्रमों में भेजकर उनकी कला का प्रदर्शन करवाता है, जिससे लोक कलाओं को प्रोत्साहन मिलता है, साथ ही कलाकारों को जीवकोपार्जन के लिए पर्याप्त राशि भी उपलब्ध कराई जाती है.