Advertisement

NDA में शामिल ये पार्टी किसानों के समर्थन में 12 दिसंबर को करेगी दिल्ली कूच, भारत बंद का भी सपोर्ट

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 8 दिसंबर को कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में पहले ही बंद का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 8 दिसंबर को जयपुर जिले के कोटपूतली में किसान जुटेंगे और आंदोलन करेंगे.

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है (फोटो- पीटीआई) दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है (फोटो- पीटीआई)
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेगी RLP
  • भारत बंद का भी किया समर्थन
  • NDA में शामिल है RLP

एनडीए में शामिल दल भी अब नए कृषि कानूनों के विरोध में सामने आ रहे हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक संगठन में शामिल राजस्थान की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 8 दिसंबर को प्रस्तावित किसानों के भारत बंद का समर्थन किया है. यही नहीं RLP सांसद  हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 12 दिसंबर को वह किसानों के समर्थन में दिल्ली मार्च करेंगे. 

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 8 दिसंबर को कृषि कानून के खिलाफ किसानों के समर्थन में पहले ही बंद का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 8 दिसंबर को जयपुर जिले के कोटपूतली में किसान जुटेंगे और आंदोलन करेंगे. 

Advertisement

बेनीवाल ने कहा कि किसानों के लिए बने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए. सांसद बेनीवाल ने कहा कि नए कृषि कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए नहीं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी मुश्किल खड़ी हो सकती है.

जयपुर में बेनीवाल ने कहा कि 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को स्थानीय निकाय के चुनावों की मतगणना है जिसकी वजह से लोग अपने गांव में ही रहेंगे मगर 12 दिसंबर को हम किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे. इससे पहले बेनीवाल ने जयपुर में पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 8 दिसंबर के बंद को सफल बनाने की रणनीति बनाई.

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि इससे पहले हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि अगर केंद्र सरकार इन कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती है तो वे एनडीए को अपने समर्थन पर विचार करेंगे. हनुमान बेनीवाल ने कहा था, "मैंने केंद्र के कृषि कानूनों का विरोध किया है और अमित शाह को एक पत्र लिखा है कि अगर काले कानूनों को रद्द नहीं किया जाता है, तो हम एनडीए को अपना समर्थन जारी रखने के बारे में सोचेंगे." दिल्ली में किसान 26 नवंबर से कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement