Advertisement

राजस्थान के AAP कार्तकर्ताओं के नाम कुमार विश्वास का नया वीडियो

राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत कर रहे कवि कुमार विश्वास ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में एक बार फिर कुमार विश्वास ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ की है और वहीं उन्होंने दिल्ली सरकार को घमंडी बताया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन को मजबूत कर रहे कवि कुमार विश्वास ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक नया वीडियो जारी किया है. कुमार विश्वास ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है तो दिल्ली सरकार को घमंडी बताया है. ऐसा कहा जा रहा है कि अपने इस वीडियो के जरिए कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर सीधा हमला किया है.

Advertisement

इस वीडियो में कुमार विश्वास ने दिल्ली के पुराने कार्यकर्ताओं से पार्टी के राजस्थान संगठन से जुड़ने की अपील की है.

आइए हम आपको बताते हैं कि नए वीडियो में कुमार विश्वास ने कौन सी सात बड़ी बातें कही हैं.

1. हम देश को वैकल्पिक राजनीति देने का काम करते रहे हैं. चुनाव हारे-जीते जाते हैं लेकिन अगर आप मन और आत्मा से हार जाएं तो युद्ध निश्चित तौर पर कमजोर हो जाता है.आम आदमी पार्टी तेजी से विकास कर रही पार्टी है. एक राज्य में सरकार है और दूसरे में पार्टी मुख्य विपक्ष है.

2. राजस्थान को भ्रष्टाचार मुक्त करने का आदेश मिला है. मुझे उम्मीद है जहां से पार्टी चली थी उसी Back To Basic के सिद्धांत पर दोबारा लौटना होगा. स्वराज, पारदर्शिता, टिकट वितरण में पारदर्शिता, अच्छे लोगों को आगे लाने, संग़ठन में कार्यकर्ताओं तरजीह देने की राजनीति जबसे हमने शुरू की है तबसे भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह आ गया है.

Advertisement

3. साध्य जंतर-मंतर की लड़ाई है, रामलीला की हुंकार है. जब हमने रामलीला में आंदोलन खड़ा किया था देश आज उससे भी बुरी स्तिथि में है. सड़क पर नागरिक बेरहमी से मारे जा रहे हैं. भीड़ और उन्मांद तंत्र हावी हैं. अच्छे दिनों के मुहावरे और बहुत सारी मॉर्निंग/इवनिंग इवेंट के सहारे देश को उलझाया जा रहा हैं.

4. जब पंजाब से खुशबू भरी खबरें आ रही थी तब केंद्र सरकार की दिल्ली सरकार पर हमला करने की हिम्मत टूट गई थी. आम आदमी पार्टी को घेरने का दुस्साहस कम हो गया था. लेकिन पंजाब में आशा के मुताबिक परिणाम नहीं आया.

5. राजस्थान की एक बड़ी लड़ाई सामने खड़ी है. राजस्थान स्वाभिमान का प्रदेश है. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से असंख्य ई मेल, फोन नंबर या मुलाकातें हुई हैं, जो राजस्थान में काम करना चाहते हैं.

6. राजस्थान में 200 विधानसभा हैं. जहां हम पार्टी के संविधान के मुताबिक 10 फ्रंटल संस्था तैयार कर रहे हैं. जो किसान, अल्पसंख्यक, महिलाओं, ट्रेडर्स, यूथ, छात्र का समर्थन करें. इन फ्रंटल संस्थाओं के लिए हमने पुरानी साथियों की मदद चाहिए. दिल्ली के ऐसे साथियों की ज़रूरत है जो व्हाट्सएप, ईमेल, फोन या मुलाक़ात करके राजस्थान संगठन की बागडोर संभाल सकें.

7. आप सबसे अनुरोध है कि सारी बातें भूलकर राजस्थान के काम मे लग जाइए. उम्मीद है सब साथ आएंगे, हताशा से बाहर निकल आएंगे तो हम राजस्थान में चमत्कार कर सकते हैं. 2 जुलाई को दिल्ली में पर्यवेक्षकों की एक ट्रेनिंग रखी जा रही है. हाथ जोड़कर अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बैठक में जुड़े.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement