Advertisement

राजस्थान में न्यू ईयर पार्टी पर खलल, 31 दिसंबर को पटाखों पर बैन के बाद अब नाइट कर्फ्यू

राजस्थान सरकार ने राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में 31 दिसंबर की रात नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा.

राज्य के कई शहरों में 31 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू रहेगा (पीटीआई) राज्य के कई शहरों में 31 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू रहेगा (पीटीआई)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 23 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में नाइट कर्फ्यू
  • 31 को रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बैन जारी रहेगा
  • 31 की रात राज्य में बाजार शाम 7 बजे बंद हो जाएंगे

देश के अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आई है लेकिन राज्य सरकार किसी तरह की लापरवाही नहीं बरत रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने राजस्थान के ज्यादातर शहरों में 31 दिसंबर को नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया है.
 
राजस्थान सरकार ने राज्य में एक लाख से अधिक आबादी वाले सभी शहरों में 31 दिसंबर की रात नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 31 दिसंबर तक रात 8 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक यह प्रतिबंध जारी रहेगा.

Advertisement

सरकार के आदेश के बाद अब राज्य में नए साल के अवसर पर किसी तरह की पार्टी का आयोजन नहीं कराया जा सकेगा. और न ही इस दौरान किसी तरह के पटाखे छोड़े जा सकेंगे. आदेश के मुताबिक बाजार 7 बजे तक बंद हो जाएंगे.

इससे पहले राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस के कारण नए साल का जश्न मनाने के लिए पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है. गहलोत सरकार का कहना है कि यह कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए किया गया है. गहलोत सरकार पहले भी दिवाली में पटाखों के इस्तेमाल और बिक्री पर रोक लगा चुकी है. 

कर्नाटक में 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू
सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि कर्नाटक ने भी अपने यहां नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. क्रिसमस और नए साल को देखते हुए राज्य सरकार ने कल 24 दिसंबर की रात से 2 जनवरी तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का ऐलान किया है. राज्य में यह नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा अन्य तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लागू रहेगी. दूसरी ओर, राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी अपडेट के अनुसार, राज्य में आज कोरोना के 992 नए केस सामने आए और इस दौरान 8 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान राजस्थान में 937 मरीज ठीक भी हुए हैं.

राजस्थान में कोरोना के कुल 3,01,708 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 2,642 लोगों की मौत हो गई. 3,01,708 मरीजों में 2,87,418 लोग रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में कोरोना के 1,736 एक्टिव केस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement