Advertisement

सुषमा ने जारी करवाया वीजा, शादी के लिए PAK से भारत आ सकेगी दुल्हन

उरी हमले और फिर भारतीय सेना के पलटवार के बाद भारत और पकिस्तान सीमा पर हालात चिंताजनक और दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हैं. लेकिन इस माहौल के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सरहद पार अपने शादी के सपने संजोये बैठी पाकिस्तानी लड़की को मुह मांगी मुराद दे दी है.

दुल्हे ने लगाई थी सुषमा स्वराज से गुहार दुल्हे ने लगाई थी सुषमा स्वराज से गुहार
संदीप कुमार सिंह/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

उरी हमले और फिर भारतीय सेना के पलटवार के बाद भारत और पकिस्तान सीमा पर हालात चिंताजनक और दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हैं. लेकिन इस माहौल के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सरहद पार अपने शादी के सपने संजोये बैठी पाकिस्तानी लड़की को मुह मांगी मुराद दे दी है. उस लड़की प्रिया का अब भारत आकर शादी करने का इरादा पूरा हो सकेगा. सुषमा स्वराज की पहल पर इस्लामाबाद में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को प्रिया और उसके घर के 11 सदस्यों को वीज़ा जारी करवा दिया.

Advertisement

इससे पहले मीडिया में खबर आने बाद जोधपुर के इस परिवार की दिक्कत का जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर मदद का भरोसा दिलाया था.

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था "आप निश्चित रहें, हम वीजा दिलवा देंगे". प्रिया के दूल्हे नरेश टेवानी के पिता का जोधपुर में ऑटोपार्ट्स का बिजनेस है जबकि प्रिया के पिता कराची में डॉक्टर हैं. नरेश और प्रिया की 3 साल पहले सगाई हो चुकी है, अब दुल्हन प्रिया को कराची से आना है. शादी की तारीख 7 नवंबर को तय है.

इसी शादी के लिए कराची से दुल्हन पक्ष के 15 लोगों के भारत आने का कार्यक्रम है. इस मकसद से वीजा के लिए करीब तीन महीने पहले ही पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में आवेदन कर दिया गया था. आम तौर पर डेढ़-दो महीने में वीजा मिल जाता है. लेकिन इस परिवार को अभी तक वीजा नहीं मिला. अब विदेश मंत्री की पहल पर वीजा मिलने की खबर सुनने के बाद दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है और उम्मीद है कि दुल्हन अपने मायके वालों के साथ वक्त से भारत पहुँच जायेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement