Advertisement

...जब अचानक जयपुर में उतर गया पाकिस्तानी विमान

लखनऊ से कराची जा रहे इस विमान के पायलट को बीच रास्ते एहसास हुआ कि विमान का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ है. इस पर उसने एटीसी से संपर्क किया तो उसे जयपुर में विमान उतारने की इजाजत दी गई.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- रायटर्स) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- रायटर्स)
राहुल विश्वकर्मा
  • जयपुर,
  • 20 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

पाकिस्तान का एक विमान मंगलवार दोपहर जयपुर में उतरा. इस विमान ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कराची के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन विमान को बीच रास्ते अचानक जयपुर में उतरना पड़ा. जयपुर में विमान की करीब तीन घंटे तक जांच की गई. उसके बाद विमान पाकिस्तान के लिए रवाना हुआ.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक कराची जा रहा यह छोटा विमान सांगानेर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बलहारा ने बताया कि लखनऊ से कराची जा रहे इस विमान के पायलट को बीच रास्ते एहसास हुआ कि विमान का दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ है. इस पर उसने एटीसी से संपर्क किया तो उसे जयपुर में विमान उतारने की इजाजत दी गई.

Advertisement

बहलारा ने बताया कि विमान को केवल एक पायलट चला रहा था और विमान में कोई यात्री मौजूद नहीं था. दो तीन घंटे की जांच के बाद विमान कराची के लिये रवाना हो गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement