Advertisement

पंचायत आजतक: कालवी ने बताया वसुंधरा से क्यों नाराज हैं राजपूत?

करणी सेना के नेता ने राजस्थान के चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर का जिक्र किया और कहा कि इस मसले पर सरकार मुकदमा वापस क्यों नहीं ले रही है. लोकेन्द्र सिंह ने कहा सारे मुकदमे वापस हो गए, लेकिन एक मुकदमा आज भी बरकरार है, 24 नामजद हैं, मैं भी हूं...क्या चाहती है सरकार राजपूतों से जो गुलामी की हद तक बीजेपी के समर्थक हैं.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

पंचायत आजतक के चौथे सेशन किसका होगा राजस्थान में करणी सेना के नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विरोध की सार्वजनिक घोषणा कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए. कालवी ने बीजेपी के विरोधी की वजह भी गिनाए. उन्होंने कहा कि जो पार्टी या सत्ता राजपूत समाज के हित में बात नहीं करेगी तो राजस्थान में कुर्सी पर नहीं रह पाएगी.

Advertisement

जयपुर का राजघराना नजरअंदाज क्यों ?

लोकेन्द्र सिंह कालवी ने जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी को टिकट नहीं मिलने पर आपत्ति जताई. हालांकि जब दीया कुमारी ने कहा कि वे खुद नहीं चाहती थीं कि वे इस बार चुनाव लड़ें. इसलिए उन्होंने खुद टिकट नहीं लिया. इस पर कालवी ने कहा कि अगर प्रिंसेज ऐसा कहती हैं तो वे मान लेते हैं. हालांकि इसके बाद भी करणी सेना के नेता ने राजस्थान बीजेपी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जिस जयपुर को बनाने-बसाने में राजपुर घराने की बहुत बड़ी भूमिका थी उसे ही निकाल दिया गया. ये इसी सरकार में हुआ है. कालवी ने कहा कि वे इस पूरी प्रक्रिया के चश्मदीद रहे हैं.

आनंदपाल मामले में मुकदमा वापस क्यों नहीं हुआ?

करणी सेना के नेता ने राजस्थान के चर्चित आनंदपाल एनकाउंटर का जिक्र किया और कहा कि इस मसले पर सरकार मुकदमा वापस क्यों नहीं ले रही है. लोकेन्द्र सिंह ने कहा, "सारे मुकदमे वापस हो गए, लेकिन एक मुकदमा आज भी बरकरार है, 24 नामजद हैं, मैं भी हूं...क्या चाहती है सरकार राजपूतों से जो गुलामी की हद तक बीजेपी के समर्थक हैं, जिन्होंने बीजेपी को बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है."

एससी/एसटी एक्ट के प्रावधान

Advertisement

चर्चा के दौरान करणी सेना के नेता ने एससी/एसटी एक्ट के प्रावधनों का जिक्र किया. लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि वे एससी/एसटी के विवादास्पद प्रावधानों को हटाकर ही रहेंगे. लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि वे बीजेपी को ब्लैकमेल नहीं कर रहे हैं, अधिकार की मांग कर रहे हैं.

गजेंद्र सिंह शेखावत अध्यक्ष क्यों नहीं बने

कालवी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष क्यों नहीं बने. उन्होंने कहा कि क्या उनकी गलती यह थी कि वह राजपूत हैं. कालवी ने कहा कि पूरे मामले को 48 दिनों तक लटकाए रखा गया. बता दें कि इस तरह की खबरें आई थीं कि जोधपुर से सांसद और केंद्र में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बीजेपी राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है. हालांकि, बाद में मदनलाल सैनी को यह पद दे दिया गया. कालवी ने एक बार फिर कहा कि वे 36 जातियों से अपील करते हैं कि बीजेपी क एक बार फिर से वोट की चोट दी जाए, उन्होंने कहा कि जो हमारी बात नहीं करेगा वो राजस्थान पर राज नहीं करेगा.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement