Advertisement

पंचायत आजतक: लोकेन्द्र सिंह कालवी बोले- कसम राम की खाते हैं, बीजेपी को हराएंगे

लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि राजपूतों ने गुलामी की हद तक बीजेपी का समर्थन किया, खून पसीने से बीजेपी को सींचा है, लेकिन बीजेपी ने राजपूत समाज को नजरअंदाज किया.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

राजस्थान विधानसभा को फोकस में रखकर आयोजित पंचायत आजतक 2018 के चौथे सत्र 'किसका होगा राजस्थान' में गर्मागर्म बहस हुई. कार्यक्रम में बीजेपी नेता दीया कुमारी, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और फिल्म पद्मावती का विरोध कर चर्चा में आए करणी सेना के नेता लोकेन्द्र सिंह कालवी शामिल हुए. लोकेन्द्र सिंह कालवी ने इस बहस में बीजेपी पर राजपूत समाज को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बीजेपी के खिलाफ हुंकार भरी और कहा कि वे राम की सौगंध खाकर कहते हैं कि बीजेपी को इस चुनाव में हराएंगे.

Advertisement

बहस में लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी खुले तौर पर जाहिर की. कालवी ने कहा कि राजपूतों ने गुलामी की हद तक बीजेपी का समर्थन किया, खून पसीने से बीजेपी को सींचा है, लेकिन बीजेपी ने राजपूत समाज को नजरअंदाज किया. लोकेन्द्र सिंह कालवी ने सवाल पूछा कि फिल्म पद्मावत पूरे देश में बैन क्यों नहीं हो सकी?

लोकेन्द्र सिंह कालवी से जब राम मंदिर पर राय पूछी गई तो उन्होंने कहा कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता है वो अयोध्या नहीं जाएंगे. करणी सेना के नेता ने कहा, "मैं राम का वंशज हूं, लव की औलाद हूं, सीधी सी बात है...अभी मैं 14 तारीख को राम लला का बाल स्वरुप देखकर आया हूं, और ये सौगंध लेकर आया हूं कि जब तक कुछ भव्यतम नहीं बनता है मैं अयोध्या दर्शन करने नहीं जाउंगा...और ये सौगंध लेकर आया हूं कि कसम राम की खाते हैं, हम भाजपा को हराएंगे."

इससे पहले लोकेन्द्र सिंह कालवी बीजेपी पर बरसे. उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट पर किसने फैसले लिए? यह सिर्फ वोट के कारण हुआ है. कालवी ने कहा कि आनंदपाल वाले मामले में मुकदमा वापस नहीं हो सकता था? कालवी ने कहा कि राजपूतों की जो बात नहीं करेगा, वह राजस्थान पर राज नहीं करेगा. हालांकि बीजेपी नेता दीया कुमारी के साथ चर्चा के दौरान उन्होंने कांग्रेस का भी समर्थन करने से इनकार किया.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement