Advertisement

पंचायत आजतक: करणी सेना के कालवी ने वसुंधरा पर किए तीखे हमले

राजस्थान में 7 दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले आज चुनाव पर चर्चा करने के लिए आजतक पूरे दिन पंचायत कर रहा है.

फोटो- आजतक फोटो- आजतक
वरुण प्रताप सिंह/पन्ना लाल
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आजतक ने राज्य की नब्ज टटोलने का काम किया. आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में गुरुवार को राजस्थान चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम के चौथे सत्र 'किसका होगा राजस्थान' में करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने कई दावे किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वसुंधरा आडवाणी मोड में आ जाएंगी. इस सत्र के दौरान बीजेपी की दिया कुमारी और कांग्रेस की ओर से रागिनी नायक ने भी हिस्सा लिया.

Advertisement

'वसुंधरा आडवाणी मोड में आ जाएंगी'

करणी सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने दावा किया कि वसुंधरा राजे पूर्व उप राष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की 'क्रिएशन' हैं. लेकिन उन्होंने यह भी दावा किया कि एक बार भैरों सिंह शेखावत ने उनसे कहा था कि वसुंधरा को सीएम बनाकर मैंने बहुत बड़ी गलती की. उन्होंने दावा किया- चुनाव के बाद वसुंधरा राजे आडवाणी मोड में आएंगी. कालवी यहीं नहीं रुके.

उन्होंने दिया कुमारी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सवाई माधोपुर की विधायिका मोदी मोड में आ जाएंगी. कालवी ने कहा- अजमेर उपचुनाव में बीजेपी हारी. नाम बदनाम हुआ राजपूत समाज का. उन्होंने राजपूत समाज से अपील करते हुए कहा- मैं तो कहता हूं कि सभी 36 कौमें वोट की चोट दें. मैं बीजेपी को सवाई माधोपुर में हरवा दूंगा.

Advertisement

राजपूत होने के दावे पर सवाल

कालवी ने वसुंधरा का नाम लिए बिना कहा कि कई लोग राजपूत होने का क्लेम कर रहे हैं. गौरतलब है कि वसुंधरा कई बार यह बयान दे चुकी हैं कि वह राजपूत की बेटी हैं और जाट परिवार की बहू. इस पर भी कालवी ने तंज किया. उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के कई लोग विजातीय विवाह का विरोध करते रहे हैं.

'बीजेपी राजपूत समाज से क्या चाहती है?'

करणी सेना से जब पूछा गया कि क्या आप बीजेपी को ब्लैकमेल करेंगे तो जवाब में इस सेना के नेता लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा- करणी सेना की आवाज बुलंद है. लेकिन बीजेपीवाले राजपूत समाज से क्या चाहते हैं?  राजपूतों ने गुलामी की हद तक बीजेपी का साथ दिया, लेकिन आज राजपूत समाज की क्या अहमियत है? दिल्ली में बैठे लोगों में राजनीतिक इच्छाशक्ति नहीं थी.

यही वजह थी कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के अलावा फिल्म पद्मावत देशभर में रिलीज हुई. क्या पद्मावत के मामले पर हम और आप (दिया कुमारी) अमित शाह से नहीं मिले थे? राजपूतों को समझाने के लिए कई कॉन्क्लेव हो रहे हैं. कांग्रेस ने राजपूतों को समझाने के लिए कमिटी बनाई है. मैं बीमार था, तब दोनों राष्ट्रीय अध्यक्षों (कांग्रेस और बीजेपी) ने मेरा हालचाल पूछा. तब मैंने समझा कि मेरा नहीं राजपूत समाज का हालचाल पूछ रहे हैं.

Advertisement

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement