Advertisement

जावड़ेकर ने राजस्थान में चुराया अखिलेश का नारा, कहा- काम बोलता है

राजस्थान में 7 दिसंबर को मतदान होना है, जिससे पहले राजधानी जयपुर में पंचायत आजतक का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वसुंधरा राजे सरकार के काम गिनाते हुए फिर से बीजेपी की सत्ता में वापसी का भरोसा जताया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो-आजतक) केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो-आजतक)
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

पंचायत आजतक 2018 राजस्थान के दूसरे सत्र 'विकास दिलाएगा वोट' में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री और राजस्थान के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने किया.

जावड़ेकर से जब पूछा गया कि क्या परंपरा के अनुरूप इस बार बीजेपी विपक्ष में बैठने वाली है तो इस पर उन्होंने मिथक टूटने का दावा किया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से जो यह परंपरा चली आ रही है, यह इस बार पूरी तरह खत्म हो जाएगी.

Advertisement

इस बार सत्ता परिवर्तन क्यों नहीं हो पाएगा, इस सवाल पर प्रकाश जावड़ेकर ने जवाब देते हुए कहा कि 2014 के बाद देश की राजनीति बदल गई है. बीजेपी ने लगातार देशभर में चुनाव जीते हैं और कांग्रेस ने हार का मुंह देखा है और वह महज 4 राज्यों में सिमटकर रह गई है. जावड़ेकर ने कहा कि जो गरीब तबका कांग्रेस का वोट बैंक समझा जाता था, वह अब मोदी जी के साथ आ गया है.

गिनाए वसुंधरा राजे के काम

केंद्र में मोदी सरकार की कामयाबी से देश की राजनीति में परिवर्तन के साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कामकाज का भी जमकर बखान किया.

उन्होंने बताया, 'एक राज्य में इतनी योजनाओं को लाभकारी होते मैंने नहीं देखे. भामाशाह योजना का भरपूर फायदा जनता को मिला है. बच्चियों को आर्थिक मदद दी गई है. पढ़ाई से शादी तक की व्यवस्था सरकार ने की है. 40 लाख लोगों को गैस चूल्हे मिले हैं और 13 लाख लोगों को पीएम आवास और 7 लाख लोगों को सीएम आवास मिले हैं. जबकि 50 लाख महिलाओं को 100 रुपये में मोबाइल मिले हैं. 28 लाख किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया गया है.'

Advertisement

जावड़ेकर ने जब इतने काम गिनाए तो उनसे पूछा गया कि इतना कुछ करने के बावजूद जनता और कार्यकर्ताओं में नाराजगी क्यों हैं. इस पर प्रकाश जावड़ेकर ने 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनावी नारे का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा जी ने जितना काम किया है, उसका उतना प्रचार नहीं हो पाया है, लेकिन काम ज्यादा बोलता है. जावड़ेकर ने कहा कि जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है, वे खुद प्रचार कर रहे हैं.

बता दें कि अखिलेश यादव पूरे चुनाव में अपने काम को लेकर जनता के बीच जाते रहे, लेकिन नतीजे उनके लिए काफी निराशाजनक रहे.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement