बुजुर्ग की शव यात्रा में डीजे की धुन पर जमकर नाचे परिजन, डांस के बीच हुआ दाह संस्कार

राजस्थान के भरतपुर में एक वृद्ध की शव यात्रा में लोग शोक नहीं, बल्कि डीजे पर चलने वाले गानों की धुन पर नाचते गाते जा रहे थे. अर्थी के आगे डीजे और पीछे डांस करते परिवार के लोगों को देख हर कोई हैरान था. श्मशान पहुंचने पर वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

Advertisement
बुजुर्ग की शव यात्रा में डीजे की धुन पर जमकर नाचे परिजन (फोटो आजतक) बुजुर्ग की शव यात्रा में डीजे की धुन पर जमकर नाचे परिजन (फोटो आजतक)

सुरेश फौजदार

  • भरतपुर ,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST
  • भरतपुर में निकली वृद्ध की शव यात्रा
  • 115 वर्षीय बुजुर्ग को खुशी से दी विदाई
  • डीजे पर बजे गाने, जमकर थिरके लोग

राजस्थान के भरतपुर में एक वृद्ध की शव यात्रा में लोग शोक नहीं, बल्कि डीजे पर चलने वाले गानों की धुन पर नाचते-गाते जा रहे थे. अर्थी के आगे डीजे और पीछे डांस करते परिवार के लोगों को देख सब हैरान थे. श्मशान पहुंचने पर वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि 115 वर्ष की उम्र पार करने के बाद वृद्ध को स्वर्ग मिला है, इसलिये मातम नहीं मनाया गया.  

Advertisement

ये मामला भरतपुर के नदबई कस्बे का है. विगत दिवस यहां के रहने वाले 115 वर्षीय बुजुर्ग दुर्ग सिंह की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार के लोग एक सदस्य कम होने से दुखी तो थे, लेकिन उन्होंने दुर्ग सिंह की मौत पर फैसला किया, कि वे अपनी आयु पूरी करके गये हैं, इसलिय ये मातम मनाने का समय नहीं है. 

नाचते गाते हुआ बुजुर्ग का अंतिम संस्कार 

परिवार के लोगों ने जब शव यात्रा निकाली, तो फैसला किया, कि कोई दुखी नहीं होगा. बल्कि हंसी-खुशी से दुर्ग सिंह को अंतिम विदाई दी जायेगी. जब सड़क पर दुर्ग सिंह की शव यात्रा निकली, तो परिवार के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी शामिल हुए. शव यात्रा में डीजे का इंतजाम किया गया था. डीजे पर चलते गानों की धुनों पर परिवार के सभी सदस्य झूमते हुए चल रहे थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

इस शव यात्रा को देख लोग हैरान थे, लेकिन परिवार के लोग वृद्ध को हंसी-खुशी के साथ अंतिम विदाई देना चाहते थे. श्मशान घाट पहुंचकर बुजुर्ग के शव का अंतिम संस्कार कर सभी ने हाथ जोड़कर अंतिम विदाई दी.

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement