
फोन टैपिंग के मामले में राजस्थान विधानसभा में आज फिर हंगामा हो रहा है. विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने गहलोत सरकार से पूछा कि फोन टैपिंग के पीछे कौन था और किस नियम के तहत फोन टैपिंग की गई. बीजेपी के आरोप के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. सत्ता और विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे. स्पीकर सीपी जोशी ने मामला शांत किया.
इसके बाद विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अगर आप कह रहे हैं कि किसी सांसद या विधायक की फोन टैपिंग नहीं की गई तो आपने किस रिकॉर्डिंग के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया था. सरकार ने अधिकारों का दुरुपयोग करके फोन टैपिंग की है और इस मामले में सरकार को जवाब देना पड़ेगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि फोन टैपिंग इमरजेंसी की याद दिलाती है. विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हमने फोन टैपिंग के मामले की जांच की थी, फोन रिकॉर्डिंग को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी ने लीक किया था. इस आरोप के बाद फिर राजस्थान विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया.
फोन टैपिंग मामले पर भाजपा ने सदन से लेकर सोशल मीडिया तक गहलोत सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है. ट्विटर पर भाजपा का हैशटैग #Gehlot_CallGate ट्रेंड कर रहा है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत पार्टी के प्रदेशभर के नेताओं ने #Gehlot_CallGate टैग के साथ कई ट्वीट किए हैं.