Advertisement

क्या चीन ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण किया? राजस्थान HC में याचिका, मांगा जवाब

राजस्थान हाई कोर्ट में दायर याचिका में पूछा गया है कि क्या चीन ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण किया था? वकील शांतनु पारीक ने याचिका दायर कर राजस्थान हाई कोर्ट से इसकी जानकारी प्राप्त करने की अपील की है.

भारत और चीन में सीमा पर तनाव (फाइल फोटो-AP) भारत और चीन में सीमा पर तनाव (फाइल फोटो-AP)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST
  • भारत-चीन विवाद पर हाई कोर्ट में याचिका दायर
  • केंद्र से सीमा विवाद पर जानकारी देने की मांग की
  • पीएम व विदेश मंत्रालय के बयान को बताया विरोधाभासी

पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर चीन से भारत की वार्ता चल रही है. भारत और चीन में सीमा पर तनाव कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. भारत ने अभी चीन की उस मांग को ठुकरा दिया था जिसमें उसने दोनों देशों की सेनाओं को समान दूरी तक पीछे हटने की बात कही थी. वहीं राजस्थान हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है.

Advertisement

राजस्थान हाई कोर्ट में दायर याचिका में पूछा गया है कि क्या चीन ने भारतीय सीमा में अतिक्रमण किया था? वकील शांतनु पारीक ने याचिका दायर कर राजस्थान हाई कोर्ट से इसकी जानकारी प्राप्त करने की अपील की है. 

ओली सरकार की 'मदद' से ही नेपाली जमीन हथिया रहा है चीन: रिपोर्ट

याचिका में कहा गया है कि देश के हर नागरिक को सच्ची और व्यावहारिक जानकारी पाने का मौलिक अधिकार है. लेकिन सरकार के विरोधाभासी बयानों से आम जनता में झूठी खबरें फैल रही हैं. याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 19 जून को दिए गए बयान का भी हवाला दिया गया है.

LAC पर तनाव के बीच अगले महीने चीन-PAK के साथ रूस में भारत का सैन्य अभ्यास

याचिका में कहा गया है कि पीएम का बयान विदेश मंत्रालय के 17 जून के बयान से पूर्णतया विरोधाभासी है. साथ ही याचिका में रक्षा मंत्रालय के 6 अगस्त के दस्तावेजों का भी जिक्र किया गया है. कहा गया है कि मीडिया में रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद पब्लिक डोमेन से इसे हटा दिया गया.

Advertisement

राजस्थान हाई कोर्ट में दायर याचिका में केंद्र सरकार को वास्तविक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश के देने की मांग की गई है. इस याचिका पर जल्दी सुनवाई के लिए हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश किया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement