Advertisement

पीएम मोदी ने राजस्थान को सूखे से निपटने के लिए 1345 करोड़ रुपये दिए

केंद्र की ओर से राजस्थान को सूखे और पानी की कमी से निपटने के लिए 1345 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कोष को मंजूरी दी गई.

पीएम नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
प्रियंका झा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:11 AM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान में सूखे की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात भी की.

इसके बाद केंद्र की ओर से राजस्थान को सूखे और पानी की कमी से निपटने के लिए 1345 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कोष को मंजूरी दी गई.

पीएमओ से जारी बयान में कहा गया कि राज्य को राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत 911.64 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. इसके अलावा 2016-17 के लिए एडीआरएफ की पहली किश्त के तौर पर 434.25 करोड़ रुपये जारी किए गए.

Advertisement

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बीते 67 सालों में से 61 सालों में राज्य में सूखा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों को पीने का पानी भी मुश्किल से मिल पाता है. प्रधानमंत्री ने जल संरक्षण के लिए जन आंदोलन शुरू किए जाने का आह्वान किया और एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस और स्काउट्स एवं गाइड्स समेत युवा संगठनों से अपील की कि वे राजस्थान में जल भंडारण ढांचों के निर्माण में सहयोग दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement