Advertisement

पुलिस कांस्टेबल के एक फायर ने नाकाम की देश की सबसे बड़ी लूट

जयपुर के जी-स्कीम एरिया में स्थित बैंक में देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोला. सभी लुटेरों ने मुंह ढांक रखा था. करीब 12 से 13 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले बैंक के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांध दिए.

पुलिस कांस्टेबल की दिलेरी ने देश की सबसे बड़ी लूट नाकाम कर दी. पुलिस कांस्टेबल की दिलेरी ने देश की सबसे बड़ी लूट नाकाम कर दी.
आदित्य बिड़वई
  • जयपुर,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

जयपुर के एक बैंक में तैनात पुलिस कांस्टेबल की दिलेरी ने देश की सबसे बड़ी लूट नाकाम कर दी. बदमाश आधी रात को लूट के इरादे से बैंक पहुंचे थे. लेकिन कांस्टेबल ने उनपर फायर कर दिया. इससे वो घबरा कर भाग खड़े हुए. बताया जा रहा है कि बैंक में 925 करोड़ रुपये थे. यदि इसे बदमाश लूटने में कामयाब हो जाते तो यह देश की सबसे बड़ी डकैती होती.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के जी-स्कीम एरिया में स्थित बैंक में देर रात हथियारों से लैस बदमाशों ने धावा बोला. सभी लुटेरों ने मुंह ढांक रखा था. करीब 12 से 13 की संख्या में आए बदमाशों ने पहले बैंक के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांध दिए.

बदमाश शटर खोलने की कोशिश कर ही रहे थे कि अंदर मौजूद कॉन्सटेबल सीताराम (27) ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए.

यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस बारे में एसीपी (क्राइम) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि बदमाश जब बैंक के शटर को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे तो अंदर से उन्हें सीताराम ने देख लिया. उसने बदमाशों पर फायरिंग शुरु कर दी और मौका पाते ही अलार्म बजा दिया.

Advertisement

इसके कुछ मिनटों के भीतर ही बैंक में बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दे दी गई. जिससे शहर में नाकाबंदी कर दी गई. लुटेरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

जहां लूट की कोशिश हुई वहां है बैंकों का चेस्ट ब्रांच

एसीपी (क्राइम) प्रफुल्ल कुमार ने आगे बताया कि, 'जहां लूट की कोशिश हुई वह ब्रांच बैंकों की सेंट्रलाइज्ड चेस्ट ब्रांच है. जहां पैसों को एकत्र कर विभिन्न ब्रांचों में भेजा जाता है. बदमाश योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन नाकाम रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement