Advertisement

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंजः राजस्थान में दिखेगी कांटे की टक्कर

पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तुलना में भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान में अपनी सरकार बचाने के लिए खासी मशक्कत करनी होगी. जबकि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बनी हुई है तो मुख्यमंत्री के रूप में वसुंधरा राजे भी अपनी लोकप्रियता बनाए रखने में कामयाब रही हैं, लेकिन उन्हें अशोक गहलोत से कड़ी टक्कर मिल रही है.

वसुंधरा राजे (फाइल) वसुंधरा राजे (फाइल)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान में भी बनी हुई है. इंडिया टु़डे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया की ओर से कराए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) सर्वे के अनुसार राज्य में मोदी को बतौर प्रधानमंत्री 57 फीसदी लोग पसंद करते हैं और लोग उन्हें अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान उन 4 राज्यों में शामिल है जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य में बीजेपी की सरकार है और यहां पर पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज सर्वे के जरिए राज्य की जनता की रायशुमारी की गई जिसमें 57 फीसदी लोगों ने मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में पसंद किया.

Advertisement

राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में भी इजाफा हुआ है. राज्य की 35 फीसदी जनता ने उन्हें बतौर प्रधानमंत्री के रूप में पसंद किया.

राज्य में वसुंधरा राजे सरकार की जगह सरकार बदलने को लेकर कराए गए सर्वे में 41 फीसदी लोग वर्तमान बीजेपी सरकार के कामकाज से संतुष्ट दिखे. जबकि 40 फीसदी लोगों का मानना है कि सरकार बदलनी चाहिए. 13 फीसदी लोगों ने सरकार को काम को ठीक-ठाक माना.

हालांकि खुद की लोकप्रियता बनाए रखने के बावजूद वसुंधरा के लिए सरकार बचाए रखना बड़ी चुनौती होगी. वह अभी से चुनाव जीतने की हर कोशिश में जुटी हुई हैं और इस सर्वे को जीत का आधार बनाया जाए तो उन्हें मुख्य विपक्षी कांग्रेस से इस बार कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन हो, इस सवाल पर भी लोगों ने अपनी राय रखी. सर्वे के अनुसार वसुंधरा को अशोक गहलोत से कड़ी टक्कर मिलेगी. दोनों ही मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं और दोनों को 35-35 फीसदी जनता का समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को 11 फीसदी समर्थन मिल रहा है इस पद के लिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement