Advertisement

पंचायत आजतक: जावडेकर बोले- वाड्रा के खिलाफ हैं सारे सबूत, विश्वास है होगी कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि बीजेपी की राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनना तय है. मिजोरम जाने के बाद कांग्रेस के हाथ से चौथा राज्य भी चला जाएगा.

पंचायत आजतक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर पंचायत आजतक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर
विवेक पाठक
  • जयपुर,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार पर अक्सर यह आरोप लगता है कि गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के सिर्फ आरोप लगते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती. इस आरोप पर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि वाड्रा के खिलाफ सारे सबूत हैं और उन्हें विश्वास है कि उनपर कार्रवाई होगी.

राजस्थान में लगे पंचायत आजतक के महामंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा ने राजस्थान में अपने मित्रों के साथ मिलकर जितनी जमीन हड़पी है और सस्ते में लेकर महंगे में बेची है सबके सबूत हैं. वाड्रा ने जो भी किया उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है और मुझे विश्वास है कि उनपर कार्रवाई होगी.

Advertisement

इस सवाल पर कि सरकार के साढ़े चार साल से ऊपर हो गए फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, के जवाब में प्रकाश जावडेकर ने कहा कि हम रातों रात किसी को उठाकर जेल नहीं भेजते. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का जिक्र करते हुए जावडेकर ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए सीबीआई को सरकार की तरफ से क्लियरेंस मिल गई है. कानून अपना काम करेगा.

देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई में छिड़े विवाद पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि दो शीर्ष अधिकारियों में आरोप प्रत्यारोप एक दुखद अध्याय था, इसलिए सरकार को दोनों के खिलाफ कदम उठाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा द्वारा लगाए गए आरोप पर सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा, सरकार का इसमें कोई दखल नहीं है.

वाड्रा का क्यों छिड़ा जिक्र?

Advertisement

गौरतलब है कि बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) जमीन घोटाला मामले में गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की जमीन को पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जब्त कर चुकी है. वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी और जमीन के मुख्य दलाल जयप्रकाश बांगड़वा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement