Advertisement

पुलवामा: शहीद हेमराज का बनेगा स्मारक, पैतृक गांव में होगा लोकार्पण

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हेमराज के स्मारक के लिए एक लाख रुपये दिए हैं. स्मारक का लोकार्पण 16 फरवरी को किया जाएगा.

शहीद हेमराज का कोटा में बनेगा स्मारक शहीद हेमराज का कोटा में बनेगा स्मारक
aajtak.in
  • कोटा,
  • 13 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

  • लोकसभा अध्यक्ष ने स्मारक के लिए दिए एक लाख
  • राजस्थान के कोटा जिले में है शहीद का पैतृक गांव

पिछले साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के जवान हेमराज भी शहीद हो गए थे. हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के गढ़ पर हवाई हमला कर दिया था. अब जवान हेमराज के स्मारक का लोकार्पण 16 फरवरी को किया जाएगा.

Advertisement

राजस्थान के कोटा जिले के सांगोद कस्बे के पास विनोद खुर्द गांव के शहीद हेमराज मीणा के 4 बच्चे हैं. वर्तमान में हेमराज मीणा के माता-पिता अपने पैतृक गांव में ही रहते हैं और हेमराज मीणा की पत्नी अपने बच्चों के साथ सांगोद कस्बे में रहती हैं.

हेमराज मीणा की सबसे बड़ी बेटी रीना और सबसे छोटा बेटा ऋषभ उनकी पत्नी के साथ सांगोद में ही रहते हैं. बड़ी बेटी रीना सेकंड ईयर का प्राइवेट एग्जाम दे रही है ताकि वह अपनी मां के साथ रह सकें और सबसे छोटा बेटा ऋषभ फर्स्ट क्लास में है.

दूसरे नंबर की बेटी अंतिमा जो दसवीं में पढ़ती है और बेटा अजय आठवीं में कोटा में मीणा छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने हेमराज के स्मारक के लिए एक लाख रुपये दिए हैं और उनके पति के स्मारक को पूर्ण करने के लिए कोटा के गड़े पान स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री से यह कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया है.

Advertisement

उनके स्मारक का काम पूरा होने पर 16 फरवरी को जिस दिन शहीद हेमराज मीणा की अंत्येष्टि की गई थी उनके पैतृक गांव में इसका लोकार्पण किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement