
देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दिए जाने की अनुमति मिल चुकी है. जिसके बाद यह अभियान एक मई से शुरू होना है, लेकिन उससे पहले ही तीन राज्यों ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि केंद्र सरकार ने दोनों वैक्सीन उत्पादन को पूरी तरह से हाईजैक कर लिया है. हमलोग उनसे वैक्सीन नहीं खरीद सकते. इसके बावजूद हमलोग पेय करने को तैयार हैं. केंद्र सरकार को यह वैक्सीन कांग्रेस शासित प्रदेश को भी आवंतिट करना चाहिए. पंजाब, राजस्थान, छतीसगढ़ और झारखंड ने कहा है कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की बात कही गई है. लेकिन वैक्सीन शॉर्टेज होने की वजह से हमलोग ऐसा नहीं कर सकते.
छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य मंत्री ने भी यही बात कही है. उन्होंने कहा है कि हमारे पास वैक्सीन मौजूद नहीं है इसलिए एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन कैंपेन को हमलोग लागू नहीं कर सकते हैं. हमारे पास वैक्सीन ही नहीं है कि हमलोग 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को वैक्सीन दे पाएं.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि भारत सरकार कह रही है कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. जबकि मैंने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी) से बात की थी. हमें बताया गया है कि भारत सरकार ने जो भी ऑर्डर प्लेस किए हैं उसे पूरा करने में 15 मई तक का समय लग सकता है. वे राजस्थान को इससे पहले वैक्सीन नहीं दे सकते हैं.
इससे पहले झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा था कि 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में कोरोना की वैक्सीन जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. लेकिन महज दो दिनों में उन्होंने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का अभियान एक मई से शुरू हो रहा है. इसमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र वालों का वैक्सीनेशन किया जायेगा. इसके लिए कोविन प्लेटफार्म और आरोग्य सेतु एप पर 28 अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगी. इस आयु सीमा वाले लोग कोविन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने को लेकर अभी स्पष्ट आदेश नहीं है. केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि इसे लेकर जल्द ही प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जाएगी. हालांकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्री वैक्सीनेशन का एलान किया हुआ है. हाल के दिनों में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी कि कोरोना वैक्सीन की तय उम्र सीमा को कम किया जाए. ऐसे में सरकार ने यह अहम फैसला लिया है.
अब तक 45 साल से ऊपर की उम्र वालों को ही वैक्सीन की खुराक दी जा रही थी, लेकिन अब 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को भी एक मई को वैक्सीन दी जाएगी. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा, जिसके बाद उन्हें वैक्सीन की डोज दी जाएगी.