Advertisement

अर्थव्यवस्था बर्बाद-युवाओं को गोली मार रही मोदी सरकार, जयपुर में जमकर बरसे राहुल गांधी

दिल्ली में जारी विधानसभा चुनाव की लड़ाई के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर में जनसभा की. युवा आक्रोश रैली में राहुल ने मोदी सरकार पर देश में हिंसा फैलाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो: PTI) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फोटो: PTI)
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

  • मोदी सरकार पर राहुल गांधी का आरोप
  • हिंसा कराने का काम कर रहा केंद्र
  • सवाल पूछने वाले युवाओं पर हो रहा हमला: राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान के जयपुर में युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया. कांग्रेस नेता इस रैली में मोदी सरकार पर जमकर बरसे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. राहुल बोले कि पहले हिंदुस्तान की भाईचारे की छवि थी, लेकिन नरेंद्र मोदी ने उस छवि को नुकसान पहुंचा दिया है. इस रैली में मुख्य रूप से राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मसले पर सरकार को घेरा.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल बोले कि आज निवेशक भारत में निवेश करने से डरते हैं, क्योंकि यहां पर हिंसा है. हिंदुस्तान की सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे में निवेश क्यों करें. नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की भाईचारे वाली छवि को तोड़ दिया, पहले लोग कहते थे पाकिस्तान में हिंसा का माहौल है. पाकिस्तान को लेकर हिंसा वाला और भारत को प्यार वाला देश कहते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस इमेज को बर्बाद कर दिया. बाकी दुनिया में हिंदुस्तान को रेप कैपिटल कहा जाता है.

युवाओं की पूंजी बर्बाद कर रही है सरकार

युवा आक्रोश रैली में राहुल का पूरा जोर हिंदुस्तान के यूथ पर रहा. उन्होंने कहा कि देश के हालात हर युवा जानता है, हर देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती है भारत की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं. हथियारों से हम अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दुनिया के सबसे होशियार युवा हैं.

Advertisement

जयपुर से राहुल गांधी की रि-लॉन्चिंग? एमपी-छत्तीसगढ़ में भी करेंगे मोदी सरकार के खिलाफ रैली

कांग्रेस नेता बोले कि लोग अपना पैसा हिंदुस्तान में इसलिए भरोसा करते हैं, क्योंकि उन्हें युवाओं पर भरोसा है. मैं दुख से कहता हूं कि 21वीं सदी का हिंदुस्तान अपनी पूंजी को बर्बाद कर रहा है. युवाओं को आज पीएम मोदी रोक रहे हैं, युवाओं को आज बेरोजगारी का सपना दिखता है. यूनिवर्सिटी में जारी प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का युवा आज सरकार से सवाल पूछ रहा है लेकिन ये सरकार उनपर ही गोली चलाती है. पीएम किसी यूनिवर्सिटी में जाकर छात्रों से बात करें. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाना तिरंगा का अपमान, ये नहीं चलेगा.

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में एक करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है, वहीं पीएम मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. प्रधानमंत्री सिर्फ लंबे-लंबे भाषण देते हैं, CAA-NRC-NPR की बात करते हैं लेकिन बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं.

इसे पढ़ें... राहुल का बड़ा हमला- देश में हिंसा फैला रही सरकार, निवेश करने से डर रहे लोग

अर्थव्यवस्था पर सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता ने अर्थव्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरा और कहा कि यूपीए के वक्त देश की GDP 9 फीसदी पर थी, आज नए तरीके के बाद भी 5 फीसदी की GDP है. अगर पुराने तरीके से नापें तो सिर्फ 2.5 फीसदी ही GDP है, हमारे वक्त हम सरकार का पैसा गरीबों को देते थे लेकिन ये सरकार सिर्फ अपने दोस्तों को देते हैं.

Advertisement

राहुल ने कहा कि शायद पीएम ने अर्थव्यवस्था नहीं पढ़ी है, अगर गरीब के हाथ में पैसा नहीं जाएगा तो वह कुछ खरीदेगा कैसे. सरकार ने किसानों को बर्बाद किया, मनरेगा को खोखला कर दिया, गब्बर सिंह टैक्स लागू कर दिया. पीएम ने लोगों की जेब से पैसा निकालकर अपने अमीर दोस्तों की जेब में डाल दिया.

राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी ने आपकी जेब से निकालकर 15 अमीरों के पैसा माफ किया. आज देश में 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है. इससे केवल अम्बानी अडानी का फायदा हुआ है. नरेंद्र मोदी को जीएसटी की समझ तक नहीं है, नोटबन्दी से कोई भी देश को कोई फायदा नहीं हुआ. चीन से हिंदुस्तान से मुकाबला कर सकता है. हम हमारी पूंजी जाया कर रहे है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement