
राजस्थान के अलवर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हुआ. काफिले की गाड़ी ने हरसोली मुंडावर सड़क पर एक बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में सरपंच चेतराम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके 6 साल के पोते सचिन की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ, जब मोहन भागवत का काफिला तिजारा के गहनकर से लौट रहा था.
इस साल मई महीने में एक ऐसी ही घटना हुई थी. महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर के वरोरा में मोहन भागवत के काफिले की एक कार हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा कार का टायर फटने की वजह से हुआ. पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में कार में सवार एक शख्स के घायल होने का बात सामने आई. जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त संघ प्रमुख मोहन भागवत चंद्रपुर से नागपुर लौट रहे थे.
मोहन भागवत 12 सितंबर को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे. हैदराबाद में गणपति विसर्जन के कार्यक्रम में मोहन भागवत शामिल होंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चारमीनार के पास एमजे मार्केट सर्किल में लोगों को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत के साथ प्रज्ञा मिशन के फाउंडर स्वामी प्रज्ञानंद भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.