Advertisement

राजस्थान: प्रेमी-प्रेमिका को निर्वस्त्र कर दो दिनों तक पेड़ से बांधा, 24 गिरफ्तार

पीड़ित युवक और युवती के परिजनों ने घटना पर शिकायत देने से इनकार किया है, जिसके बाद कानोड थानाधिकारी ने स्वत: संज्ञान से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

परिजन छुड़ाने आए तो गांव वालों ने उन्हें भी पीटा परिजन छुड़ाने आए तो गांव वालों ने उन्हें भी पीटा
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

राजस्थान के उदयपुर जिले से एक शर्मनाक खबर आई है. वहां प्रेम संबंधों के कारण गांव वालों ने एक 26 साल की विवाहित युवती को न सिर्फ निर्वस्त्र किया, बल्कि‍ उसे और उसके प्रेमी को दो दिनों तक पेड़ से बांधकर रखा. यही नहीं, जब युवती को छुड़ाने के लिए उसकी मां और परिजन आए तो लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की. पुलिस ने मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ममाला कानोड थाना इलाके के कसोटिया गांव का है. पुलिस ने मामले में पहले तीन महिलाओं समेत तेरह लोगों को हिरासत में लिया था. पुलिस अधीक्षक (उदयपुर) राजेंद्र प्रसाद गोयल के मुताबिक, कसोटिया गांव की 26 वर्षीय युवती का विवाह पहले भंवर लाल के साथ हुआ था, जबकि महिला का पीपली टेकण निवासी लालू राम से प्रेम संबंध था. इस बीच लोगों को जानकारी मिली कि विवाहिता लालू राम के साथ चली गई है. इसके बाद दोनों को 20 जून को भटेवर के पास से पकड़कर कसोटिया ले आया गया और निर्वस्त्र कर पेड़ के बांध दिया गया.

परिजनों को कमरे में बंद कर दिया
पुलिस ने बताया कि युवती के घर वालों को इसकी जानकारी मिलने पर उसकी मां और उसके कुछ परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीणों ने इन्हें भी एक कमरे में बंद कर दिया. कसोटिया गांव पहुंचे गोयल के मुताबिक, एक जनप्रतिनिधि ने इस घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बंधकों को मुक्त करवाया . पुलिस ने सभी 24 लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

कांस्टेबल और पटवारी निलंबित
पीड़ित युवक और युवती के परिजनों ने घटना पर शिकायत देने से इनकार किया है, जिसके बाद कानोड थानाधिकारी ने स्वत: संज्ञान से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में एक पुलिस कांस्टेबल, स्थानीय पटवारी को भी निलंबित किया गया है. दोनों पर वरिष्ठ अधि‍कारियों को घटना के बाबत रिपोर्ट नहीं करने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement