Advertisement

राजस्थान: बिजली के पोल से बांधकर गोतस्कर को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद 4 आरोपी गिरफ़्तार

वायरल वीडियो में कुछ लोग गोतस्करी के आरोपी को बिजली के पोल से बांधकर जूते-चप्पल से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अंसार और उसकी पिटाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

अलवर में मॉब लिंचिंग अलवर में मॉब लिंचिंग
शरत कुमार
  • जयपुर ,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • बिजली के पोल से बांधकर गोतस्कर को पीटा
  • वीडियो वायरल होने के बाद 4 लोग गिरफ़्तार
  • गोतस्करी के मामले में अलवर देश में चर्चित रहा है


Rajasthan, Alwar: गोतस्करी ओर बेकाबू भीड़ द्वारा पिटाई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजस्थान के अलवर जिले से एक बार फिर मॉब लिंचिंग ओर गोतस्करी की घटना सामने आई है. जहां खैरथल थाना क्षेत्र के गिरवास गांव में कुछ लोग एक गोतस्करी के आरोपी को बिजली के पोल से बांधकर जूते-चप्पल से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. गोतस्कर का नाम अंसार खान बताया गया है. फिलहाल पुलिस ने अंसार और उसकी पिटाई करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

बता दें कि अलवर के गिरवास गांव की मॉब लिंचिंग की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ग्रामीण एक शख्स को बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 3 लोग गोकशी के लिए गोवंश ले जा रहे थे. जिनमे से एक गोतस्कर को उन्होंने धर दबोचा. मारपीट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसपर राजस्थान गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

वहीं, गोतस्करी के आरोपी अंसार खान के परिजनों ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मारपीट का मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने अंसार का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें उसे कोई गम्भीर चोट नहीं आई है. 

देखें: आजतक LIVE TV


खैरथल थाने के सहायक उप निरीक्षक हकमुद्दीन खान के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन युवक एक गोवंश का वध करने के लिए ले जा रहे हैं, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक को दबोच लिया. मगर दो गोतस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. हकमुद्दीन ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही अंसार की पिटाई करने वाले पप्पूराम, प्रताप सिंह, हरपाल सिंह और सतनाम सिंह को भी पकड़ लिया गया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि गोतस्करी मामले में अलवर जिला पूरे देश मे चर्चित रहा है. फिर चाहे अलवर के बहरोड में गोतस्करी के आरोप में पहलू खान की हत्या का मामला हो यह फिर रामगढ़ में गोतस्कर रकबर की पिटाई के बाद संदिग्ध मौत हो. अब एक बार फिर अलवर के खैरथल का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कुछ ग्रामीण एक युवक को पीट रहे हैं. 

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement