Advertisement

राजस्थानः सेना का ट्रक परवन नदी में बहा, 3 जवानों ने तैरकर बचाई जान

राजस्थान के बारां जिले के हरनावदाशाजी कस्बे के पास परवन नदी पर बने पुलिया से एक सेना का ट्रक गुजर रहा था. इस दौरान ट्रक में सवार तीन जवानों ने तैरकर अपनी जान बचाई. बारां जिले में हो रही बारिश के चलते नदी उफान पर है.

परवन नदी में बहा आर्मी का ट्रक परवन नदी में बहा आर्मी का ट्रक
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

राजस्थान के बारां के हरनादाशाहजी कस्बे के पास परवन नदी में पुलिया पर तेज बहाव में आर्मी का ट्रक बह गया. ट्रक में सवार तीन जवानों ने तैरकर अपनी जान बचाई. बारां जिले में हो रही बारिश के चलते नदी उफान पर है. वहीं, स्थानीय लोग भी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करने को मजबूर हैं, जिसकी वजह से यहां हादसे हो रहे हैं.

Advertisement

गुरुवार को हरनावदाशाजी कस्बे के पास परवन नदी पर बने पुलिया से एक सेना का ट्रक गुजर रहा था, जिसमें तीन जवान सवार थे. ट्रक में सामान भरा हुआ था. अचानक हुए हादसे को देखकर बड़ी संख्या में गांव वाले वहां जुट गए. उन्होंने भी सेना के जवानों को बाहर निकालने में मदद की. हालांकि सेना का ट्रक पुलिया के नीचे पानी में समा गया.  

बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश का असर अब राजस्थान में भी देखने को मिल रहा है. नतीजा ये कि चंबल नदी में लगातार पानी बढ़ता गया और अब वो हाहाकार मचाती हुई बह रही है. इसकी एक वजह ये भी है कि चंबल के सभी बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है.

कोटा बैराज डैम से इस समय सीजन का सबसे ज्यादा पानी छोड़ा जा रहा है. कोटा बैराज डैम के 15 गेट खोलकर करीब साढ़े तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिसके चलते चंबल की निचले इलाके की बस्तियों में पानी भर गया. मकान डूब गए हैं और लोग अपनी छतों पर पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement