Advertisement

गहलोत-पायलट विवाद खत्म कराने में जुटी कांग्रेस, राजस्थान विधानसभा में शुरू हुई रायशुमारी

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराने में कांग्रेस (Congress) जुटी हुई है.

अजय माकन राजस्थान विधानसभा में विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं. अजय माकन राजस्थान विधानसभा में विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं.
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • विधानसभा अध्यक्ष CP जोशी के घर पहुंचे अजय माकन
  • विधानसभा में विधायकों से लिया जा रहा फीडबैक
  • गहलोत-पायलट विवाद खत्म कराने में जुटी कांग्रेस

राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराने में कांग्रेस (Congress) जुटी हुई है. विवाद खत्म करने के लिए प्रदेश के प्रभारी अजय माकन राजस्थान विधानसभा में विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं. इसकी शुरूआत जयपुर के विधायकों से हुई है. जयपुर जिले के 13 विधायक विधानसभा में मौजूद हैं. सबसे पहले आदर्शन नगर विधायक रफीक खान के साथ संवाद शुरू किया गया.

Advertisement

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और समर्थक विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम चल रहा है. मुख्य सचेतक महेश जोशी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, निर्दलीय विधायक बाबूलालनागर आलोक बेनीवाल, कांग्रेस विधायक अमीन कागजी, इंद्राज गुर्जर, वेद प्रकाश सोलंकी ,गोपालमीणा ,रफ़ीक खान ,गंगा देवी और मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी विधानसभा पहुंचे हैं. कहा जा रहा है कि यह अजय माकन का फीडबैक कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दो मुख्य सिपहसालार महेश जोशी आर महेंद्र चौधरी इसकी कमान संभाले हैं.

इसपर भी क्लिक करें- राजस्थान: 10 अगस्त को कैबिनेट विस्तार संभव, पायलट की भूमिका पर सस्पेंस

राजस्थान विधानसभा में होने वाले इस संवाद कार्यक्रम को दो भागों में बांटा गया है. 28 जुलाई सुबह 10 बजे जयपुर जिले के विधायकों के साथ संवाद होगा. दोपहर डेढ़ बजे लंच तक सीकर, झुंझुनू के विधायकों से फीडबैक लेंगे तो फिर लंच के बाद पहले अलवर फिर दौसा बारा कोटा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर के विधायकों से चर्चा करेंगे.

Advertisement

इसके बाद 29 जुलाई की सुबह 10 बजे अजमेर जिले के साथ संवाद कार्यक्रम का आगाज होगा जिसमें नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बीकानेर गंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, पाली और सबसे आखिर में सिरोही के विधायकों से मुलाकात करेंगे.

विधायकों को आज सुबह 10 बजे का समय दिया गया था मगर तय समय के एक घंटे बाद रायशुमारी शुरू हो पाई.फीडबैक कार्यक्रम से पहले अजय माकन विधानसभा अध्यक्ष CP जोशी के घर पहुंचे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement