Advertisement

राजस्थानः गहलोत सरकार ने सरकारी योजना से हटाया दीनदयान उपाध्याय का नाम

राजस्थान की सत्ता में अशोक गहलोत सरकार के आने के बाद से सरकारी योजनाओं से जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के नाम को हटाने का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के आगे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम हटाकर मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना कर दिया गया है.

अशोक गहलोत (फोटो-PTI) अशोक गहलोत (फोटो-PTI)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 16 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

राजस्थान की सत्ता में कांग्रेस सरकार के आने के बाद से सरकारी योजनाओं के नाम बदले जाने का सिलसिला लगातार जारी है. खासकर उन योजनाओं के नाम बदले जा रहा हैं जिनके नाम जनसंघ के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर हैं. गहलोत सरकर ने दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के आगे से पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम हटा दिया है. इस तरह से इस योजना का नाम एक बार फिर से मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना कर दिया गया है.

Advertisement

कांग्रेस का तर्क है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में इस योजना की शुरुआत की थी. उस समय इस योजना का नाम 'मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना' था, लेकिन 2013 में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस योजना के नाम के आगे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का नाम लगा दिया था. ऐसे में ये योजना कांग्रेस सरकार की थी, जिसे उसके मूल नाम में से शुरू किया जा रहा है.

दिलचस्प बात ये है कि इससे पहले गहलोत सरकार ने जमीनों के पट्टों के ऊपर से दीनदयाल उपाध्याय का लोगो हटाया गया था. इसके अलावा कैबिनेट की पहली बैठक में गहलोत सरकार ने फैसला किया था कि किसी भी सरकारी लेटर पैड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय का लोगो नहीं छापा जाएगा.

Advertisement

वहीं, बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी मनाने के का आदेश जारी किया था. इसी मद्देनजर सूबे में सभी तरह के सरकारी पत्र व्यवहार में अशोक स्तंभ के साथ साथ पंडित दीनदयाल का लोगो लगाने का आदेश जारी किया था.

कांग्रेस सरकार के समाज कल्याण मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल का कहना है कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर किसी भी सरकार की योजना का नाम का परिवर्तन नहीं करती है लेकिन अगर बीजेपी सरकार ने दुर्भावना कोई काम किया है तो कांग्रेस सरकार उसे ठीक कर रही है.

वहीं, बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष में थी तो बीजेपी पर आरोप लगाती थी कि वह नाम परिवर्तन के अलावा कोई काम नहीं करती है. प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस जब से आई है केवल नाम परिवर्तन करने का काम ही किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement