Advertisement

राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की मांग- पार्टी अध्यक्ष बने रहें राहुल गांधी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों से अपील की है कि वे लोगों की समस्याओं को सुलझाएं जिससे लोगों को यह एहसास हो कि सरकार बदल गई है और कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (फाइल फोटो)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का दूसरा सत्र गुरुवार से शुरू हो रहा है. अशोक गहलोत सरकार पहला पूर्ण बजट भी पेश करेगी. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार दिन में कैबिनेट की बैठक बुलाई तो शाम को कांग्रेस के विधायक दल की बैठक बुलाई.

इस बैठक में सरकार का समर्थन कर रहे 11 निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया था, जिन्हें कांग्रेस का एसोसिएट मेंबर बनाया गया है.

Advertisement

कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगी कि कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में रहे और वे पार्टी अध्यक्ष बने रहें. प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया है. विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल गांधी के संपर्क कार्यों की सराहना की गई.

विधायक दल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपील की है कि वे अपने पद पर बने रहें और कांग्रेस को मजबूत करने के संकल्प पर आगे बढ़ें. विधायक दल की बैठक में विपक्षी पार्टियों पर गलत खबरें प्रचारित करने का आरोप भी लगाया गया.

राजस्थान कांग्रेस अपने सभी महत्वपूर्ण फैसलों का प्रचार अब जनता तक करेगी, और अपने कथित गुड गवर्नेंस के बारे में जनता को सूचना देगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मंत्रियों से कहा है कि विधानसभा सत्र खत्म होने के बाद वह ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में रहें और प्रदेश का दौरा करें.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों से अपील की है कि वे लोगों की समस्याओं को सुलझाएं जिससे लोगों को यह एहसास हो कि सरकार बदल गई है और कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement