Advertisement

राजस्थान चुनाव: भरतपुर में क्या 'विजय' की हैट्रिक लगाएंगे बंसल?

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर दोनों प्रमुख दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार शुरू कर दिया है. राजस्थान हर चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए जाना जाता है. ऐसे में क्या इस बार वसुंधरा राजे की कुर्सी जाएगी या फिर वो एक नया इतिहास रचेंगी?

भरतपुर से बीजेपी विधायक विजय बंसल भरतपुर से बीजेपी विधायक विजय बंसल
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

राजस्थान जिले के भरतपुर जिले में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 5 सीटें सामान्य हैं और 2 अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं. फिलहाल, 5 सीटें बीजेपी के पास हैं और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है.

जिले का चुनावी गणित

2013 विधानसभा चुनाव में जिले के कुल 14,36,021 मतदाताओं में से 10,39,901 लोगों ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. जिले में कुल वोटिंग प्रतिशत 72.4 रहा था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 38% और कांग्रेस को 25.9% वोट मिला था. बहुजन समाज पार्टी ने भी यहां उत्साहजनक प्रदर्शन करते हुए 16.3% वोट प्राप्त किया था.

Advertisement

भरतपुर विधानसभा सीट का समीकरण

भरतपुर विधानसभा सामान्य सीट है और 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के प्रत्याशी विजय बंसल ने जीत दर्ज की थी. जबकि दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के दलवीर सिंह रहे थे. बीजेपी ने 22,694 (15.5%) वोट के अंतर से यह सीट जीती थी.

2013 चुनाव का रिजल्ट

2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 57,515 (39.2%) वोट मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दलवीर सिंह को 34,821 (23.8%) वोट प्राप्त हुए थे.

2008 चुनाव का रिजल्ट

इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विजय बंसल को 52,595 (48.7%) वोट मिले, जबकि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार आदित्य शर्मा को 29,109 (27%) वोट प्राप्त हुए थे.

राजस्थान विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement