Advertisement

कांग्रेस-बीजेपी में टिकट की दावेदारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद कांग्रेस-बीजेपी में चुनावी रणनीति और टिकटों पर मंथन का दौर शुरू हो चुका है. रविवार कांग्रेस की चुनाव प्रबंधन की मैराथन बैठक जारी है तो वहीं बीजेपी में टिकटों को लेकर रविवार से रायशुमारी शुरू हो रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तमाम दलों में टिकट की दावेदारी और चुनावी रणनीति को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. एक दिन पहले कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद रविवार को चुनाव संचालन की समीतियों की बैठकों का दौर चलेगा. वहीं सत्ताधारी बीजेपी में भी रविवार से टिकटों को लेकर रायशुमारी का दौर शुरू हो गया है.

Advertisement

बीजेपी ने शुरू की रायशुमारी

बीजेपी में टिकट को लेकर रविवार से रायशुमारी शुरू हो रही है. यह रायशुमारी विधानसभावार होगी. जिसमें टिकट के दावेदार कोर कमेटी के सदस्यों के समक्ष अपनी राय रखेंगे. बता दें कि कोर कमेटी में जोधपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पुनिया शामिल नहीं है. हालांकि जोधपुर संभाग की रायशुमारी में गजेंद्र सिंह शेखावत बतौर सांसद जरूर शामिल हो सकते हैं. जोधपुर, बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग की रायशुमारी पाली जिले के राणकपुर में होगी. जबकि जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग की रायशुमारी जयपुर में होना तय  हुआ है.

रविवार को पाली जिले के रणकपुर में जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू की 32 सीटों को लेकर रायशुमारी होगी. वहीं 15 अक्टूबर को जोधपुर संभाग की फलौदी, पाली, जालौर, जैसलमेर, बाड़मेंर, सिरोही जिले की 26 सीटों पर रायशुमारी होगी. 16 अक्टूबर को कोटा, उदयपुर, बाड़मेर, बूंदी, बारां, झालावाड़ की 25 सीटों के लिए रायशुमारी होगी. जबकि 17 अक्टूबर को राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले की 20 सीटों के लिए रायशुमारी होगी. जबकि 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक यपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग की सीटों के लिए जयपुर में रायशुमारी होगी.

Advertisement

23 अक्टूबर तक टिकटों को लेकर चलने वाली रायशुमारी के बाद दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के होगी. जिसमें टिकटों पर अंत मुहर लगेगी.

कांग्रेस की मैराथन बैठक

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कर कर कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा दिल्ली लौट चुकी हैं. पिछले दिनों कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन की 9 कमेटियों की घोषणा की गई थी. जिसमें प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक में टिकटों को लेकर अंतिम निर्णय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया. लिहाजा रविवार को 8 चुनाव समितियों की बैठक होगी. माना जा रहा है कि टिकट दावेदारों के लिए यह आखिरी मौका होगा जब वे पार्टी मुख्यालय पर अपनी दावेदारी के साथ उमड़ेंगे. चुनाव समन्वय समिति, कैंपेन कमेटी, पब्लिसिट एवं पब्लिकेशन समिति, मीडिया एवं कम्युनिकेशन कमेटी, ट्रांसपोर्ट, प्रोटोकॉल और अनुशासन समिति की मैराथन बैठकों का दौर रविवार दिन भार जारी रहेगा.

कांग्रेस महासचिव और प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में समन्वय समिति के अध्यक्ष अशोक गहलोत, सचिन पायलट, सीपी जोशी, सांसद रघु शर्मा, विवेक बंसल और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य शामिल होंगे. माना जा रहा है कि दशहरे के बाद कांग्रेस के टिकट की पहली सूची जारी होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement