Advertisement

राजस्थान चुनाव: गंगापुर में किसका लहराएगा परचम?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीट हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इनमें से 163 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस महज 21 विधानसभा सीट ही जीत पाई थी.

राजस्थान चुनाव 2018 राजस्थान चुनाव 2018
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. अलग-अलग राजनीतिक दल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश में घूमकर राजस्थान गौरव यात्रा की है, जबकि कांग्रेस संकल्प रैली के जरिए जनता के बीच पहुंची है.

जिला का सियासी समीकरण

सवाई माधोपुर में मुख्य रूप से मुस्लिम, मीणा और गुर्जर वोटों का प्रभाव है. इनके अलावा एससी, ब्राह्मण, बनिया, माली और राजपूत समाज भी यहां राजनीति में दखल रखता है. राज्य के बड़े मीणा नेता डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा यहीं से आते हैं और सबसे दिलचस्प बात ये है कि वो एक बार फिर बीजेपी के साथ आ गए हैं, जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

इसी साल की शुरुआत में किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी में शामिल कर राज्यसभा में भेजा गया. उन्होंने अपनी राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी (राजपा) का विलय भी बीजेपी में कर दिया है. राज्य की करीब 45 सीटों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीणा वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने ये बड़ा कार्ड खेला है. हालांकि, पहले मीणा बीजेपी में ही थे, लेकिन 2008 में उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली थी. 2013 में उनकी पार्टी ने 134 सीटों पर चुनाव लड़ा था और चार पर जीत दर्ज की थी. उनकी पत्नी गोलमा देवी मीणा अलवर की राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से विधायक निर्वाचित हुई थीं. ये माना गया कि करीब 45 सीटों पर मीणा वोटरों की वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.

जिले का चुनावी समीकरण

यहां कुल 4 विधानसभा सीट हैं, जिनमें से चारों सीट बीजेपी के पास हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 7,82,573 वोटर्स थे, जिनमें से 5,51,440 लोगों (71%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. जिले की 2 सीट सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1-1 सीट अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षति है. जिले में करीब 12 फीसदी मुस्लिम आबादी है.

Advertisement

गंगापुर सीट

यह सीट सामान्य वर्ग के लिए है और टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 3 लाख 46 हजार है, जिसमें 21 फीसदी एससी आबादी है, जबकि 16 फीसदी आबादी एसटी है. बीजेपी के मान सिंह यहां से मौजूदा विधायक हैं. जबकि टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सुखबीर सिंह सांसद हैं.

2013 चुनाव का रिजल्ट

मान सिंह (बीजेपी)- 54,228 (39%)

रामकेश मीणा (कांग्रेस)- 25,853 (19%)

इस्माइल (बीएसपी)- 23,764 (17%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

रामकेश मीणा (बीएसपी)- 42,547 (39%)

मान सिंह (बीजेपी)- 31,176 (28%)

दुर्गा प्रसाद (कांग्रेस)- 30,548 (28%)

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement