Advertisement

राजस्थान चुनाव: अपने गढ़ बारां-अटरू में बीजेपी दोहराएगी इतिहास?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

गूगल मैप गूगल मैप
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

राजस्थान के चुनावी समर में सभी सियासी दल अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने में लगे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मेवाड़ और मारवाड़ में लगातार तीन दिन तक डेरा डालते हुए समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद किया. तो वहीं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां गिना रही हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मेवाड़ के सागवाड़ा में गुरुवार को बड़ी रैली करने जा रहे हैं.

Advertisement

हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो यह राजस्थान का वो इलाका है, जो हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले की 17 सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा.

बारां जिले की चार विधानसभा- अंता, किशनगंज, छबड़ा और बारां-अटरू सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र संख्या 195 की बात करें तो यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 316324 है जिसका 53.96 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 46.04 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 23.24 फीसदी अनुसूचित जाति और 13.64 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार बारां-अटरू विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 210820 है और 277 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 75.27 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां 69.06 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के रामपाल मेघवाल ने कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल को 20600 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के रामपाल मेघवाल को 77087 और कांग्रेस के पानाचंद मेघवाल को 56487 वोट मिले थे.

     

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पानाचंद मेघवाल ने पूर्व मंत्री मदन दिलावर और बारां-अटरू से लगातार चार बार के विधायक मदन दिलावर को 16574 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के पानाचंद मेघवाल को 64697 और बीजेपी के मदन दिलावर को 48123 वोट मिले थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement