Advertisement

राजस्थान चुनाव: खेतड़ी में क्या फिर मिल पाएगी बीएसपी को फतह?

2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला था और वसुंधरा राजे ने सीएम की कुर्सी संभाली थी. बीजेपी ने इस बार उन्हें सीएम उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि उनके सामने कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट चुनौती पेश कर रहे हैं.

राजस्थान चुनाव 2018 राजस्थान चुनाव 2018
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:52 AM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. हर बार की तरह यहां इस बार भी मुख्य मुकाबला सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. इस चुनाव में जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की साख का सवाल है तो वहीं, कांग्रेस नेता सचिन पायलट की आजमाइश भी है.

विधानसभा का समीकरण

राजस्थान विधानसभा में कुल 200 सीटें हैं. इनमें 142 सीट सामान्य, 33 सीट अनुसूचित जाति और 25 सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसने 163 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी. बहुजन समाज पार्टी को 3, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 4, नेशनल यूनियनिस्ट जमींदारा पार्टी को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement

झुंझुनू जिले का चुनावी समीकरण

झुंझुनू जिला शेखावटी रीजन में आता है और यहां कुल 7 विधानसभा सीट हैं. 2013 के चुनाव में जिले में कुल 14,01,414 वोटर्स थे, जिनमें से 10,36,634 लोगों (74.0%) ने अपने मतों का इस्तेमाल किया था. यहां 6 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं, जबकि 1 सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है. जिले में करीब 11 फीसदी मुस्लिम आबादी है.

सामान्य सीटों में सूरजगढ़, झुंझुनू, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी और खेतड़ी है. जबकि पिलानी सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कुल 7 सीटों में पिछले चुनाव में बीजेपी को 3, कांग्रेस और बीएसपी को 1-1 और दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. निर्दलीय उम्मीदवारों को कांग्रेस पार्टी से कहीं ज्यादा वोट मिला था. जिले की सभी सीटों पर बीजेपी को 35, निर्दलीयों को 33 और कांग्रेस को 26 प्रतिशत वोट मिला था.

Advertisement

खेतड़ी सीट 

खेतड़ी को राजा खेत सिंहजी निर्वान ने बसाया था, जो चौहान-राजपूत जाति से ताल्लुक रखते थे. खेतड़ी के राजा अजीत सिंह ने स्वामी विवेकानंद को शिकागो भेजने में आर्थिक मदद थी, जहां उन्होंने विश्व धर्म संसद में ऐतिहासिक भाषण दिया था. खेतड़ी तांबे की खदानों के लिए भी जाना जाता है. यहां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का उपक्रम भी है.

2013 चुनाव का रिजल्ट

पूरणमल सैनी (बीएसपी)- 42,432 (33%)

जितेंद्र सिंह (कांग्रेस)- 34,582 (27%)

दाताराम (बीजेपी)- 25,227 (19%)

2008 चुनाव का रिजल्ट

जितेंद्र सिंह (कांग्रेस)- 33,639 (34%)

धर्मपाल (बीजेपी)- 22,572 (23%)

पूरणमल सैनी (बीएसपी)- 16,554 (17%) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement