Advertisement

राजस्थान चुनाव: बाड़मेर की शिव विधानसभा से लड़ेंगी मानवेंद्र की पत्नी?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

मानवेंद्र सिंह और चित्रा सिंह मानवेंद्र सिंह और चित्रा सिंह
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

राजस्थान में सीटों के लिहाज से सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस विधानसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह विधायक हैं.

राजस्थान की राजनीति में कभी बड़ी सियासी हनक रखने वाले जसवंत सिंह जसोल परिवार 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से हाशिये पर चला गया. 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जसवंत सिंह को बाड़मेर से टिकट न देकर कर्नल सोनाराम को खड़ा किया था. इसके बाद से लगातार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से जसोल परिवार की दूरी बढ़ती गई.

Advertisement

जोधपुर संभाग में अपनी गौरव यात्रा के दौरान भी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हर विधानसभा सीट पर प्रचार के लिए गईं. लेकिन मानवेंद्र की शिव विधानसभा पर नहीं गईं. लिहाजा बीजेपी में अहमियत कम होता देख मानवेंद्र सिंह ने 22 सितंबर को बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी छोड़ने का एलान कर दिया. 40 सालों से बीजेपी के साथ संबंध खत्म करते हुए मानवेंद्र सिंह ने कहा 'कमल का फूल, बड़ी भूल'

बहरहाल मानवेंद्र सिंह का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा नहीं है. मानवेंद्र सिंह तीन बार बाड़मेर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और 2009 के लोकसभा चुनाव में सांसद भी बने. संसदीय राजनीति में अपनी भूमिका देखते हुए मानवेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शिव विधानसभा सीट से उनकी पत्नी चित्रा सिंह तुनाव लड़ सकती हैं.

Advertisement

बाड़मेर की शिव विधानसभा क्षेत्र संख्या 134 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 407320 है जो पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र हैं. वहीं कुल आबादी का 17.6 फीसदी अनुसूचित जाति और 5.4 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार शिव विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 242684 है और 401 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 81.62 फीसदी और 2014 लोकसभा चुनावों में 77.53 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से मानवेंद्र सिंह ने कांग्रेस विधायक अमीन खान को 31425 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के मानवेंद्र सिंह को 100934 और कांग्रेस के अमीन खान को 69509 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमीन खान ने बीजेपी विधायक जालम सिंह को 29860 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के अमीन खान को 75787 और बीजेपी के जालम सिंह को 45927 वोट मिले थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement