Advertisement

राजस्थान चुनाव: क्या आहोर विधानसभा में वापसी करेगी कांग्रेस?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

गूगल मैप गूगल मैप
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

राजस्थान के चुनावी रण में सियासी बिसात बिछ चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के मेवाड़ और मारवाड़ दौरे के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मेवाड़ के सागवाड़ा में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी गौरव यात्रा के जरिए जनता के बीच सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रही हैं.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

Advertisement

जालोर की पांच विधानसभा सीट-आहोर, जालोर, भीनमाल, संचौर और रानीवाड़ा में संचौर छोड़ सभी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. आहोर विधानसभा क्षेत्र संख्या 141 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 303230 है, जिसका 94.44 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 5.56 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 22.03 फीसदी अनुसूचित जाति और 12.39 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार आहोर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 230318 और 246 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 62.31 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में 54.97 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के शंकर सिंह राजपुरोहित ने कांग्रेस के सवाराम पटेल को 9152 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के शंकर सिंह राजपुरोहित को 57808 और कांग्रेस के सवाराम पटेल को 48656 वोट मिले थें.

Advertisement

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्व विधायक बाघ राज चौधरी ने बीजेपी के चिरंजी लाल को 13751 वोटों से शिकस्त दी. वहीं 11553 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार गनपत सिंह तीसरे स्थान पर रहें. कांग्रेस के  बाघ राज चौधरी को 36253 और बीजेपी के चिरंजी लाल को 22502 वोट मिल थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement