Advertisement

राजस्थान चुनाव: क्या भीनमाल विधानसभा सीट पर बीजेपी लगाएगी हैट्रिक?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

गूगल मैप गूगल मैप
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गौरव यात्रा के माध्यम से अपनी सरकार की उपलब्धियों का तमगा लेकर जनता के बीच जा रहीं हैं. तो वहीं कांग्रेस भी संकल्प रैली माध्यम से सरकार की कमियां उजागर करने में लगी है.

सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.

Advertisement

जालोर की पांच विधानसभा सीट-अहोर, जालौर, भीनमाल, संचौर और रानीवाड़ा में संचौर छोड़ सभी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. भीनमाल विधानसभा क्षेत्र संख्या 143 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 391964 है, जिसका 87.77 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 12.23 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 15.94 फीसदी अनुसूचित जाति और 10.02 अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार जालौर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 266500 है और 277 पोलिंग बूथ हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 67.66 फीसदी और 2014 लोकसभा चुनाव में 55.04 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूराराम चौधरी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस  ऊम सिंह को 40191 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी के पूराराम चौधरी को 93141 और कांग्रेस के ऊम सिंह को 52950 वोट मिले थें.

Advertisement

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पूराराम चौधरी ने कांग्रेस विधायक समरजीत सिंह को  21199 वोटों से शिकस्त दी. बीजेपी के पूराराम चौधरी को 59669 और कांग्रेस के समरजीत सिंह को 38470 वोट मिले थें.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement