Advertisement

राजस्थान चुनाव: सहाड़ा सीट पर कांग्रेस-बीजेपी में कड़ी टक्कर

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

गूगल मैप गूगल मैप
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों का तमगा लेकर पूरे प्रदेश में गौरव यात्रा निकाल रहीं हैं. तो वहीं कांग्रेस संकल्प रैली और मेरा बूथ, सबसे मजबूत जैसे अभियान के माध्यम से सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटी हैं.

भीलवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट-आसींद, मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा , शाहपुरा, जहाजपुर, और  मांडलगढ़  हैं. जिसमें जहाजपुर और मांडलगढ़ सीट पर कांग्रेस और बाकी की सभी 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.  

Advertisement

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 178 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार मंडल विधानसभा की जनसंख्या 320954 है, जिसका 90.51 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 9.49 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 17.44 फीसदी अनुसूचित जाति और 6.27 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं.

2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 212379 है और 269 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 77.72 फीसदी मतदान हुआ था और लोकसभा चुनाव में 62.68 फीसदी मतदान हुआ था.

हाल ही में स्थानीय विधायक डॉ बालूराम चौधरी का नाम काम के बदले कमीशन के मामले की वजह से चर्चा में रहा. दरअसल विधायक चौधरी के निजी सहायक और महेंद्रगढ़ के सरपंच अजय सिंह के बीच विधायक कोष से 15 लाख का कार्य स्वीकृत कराने के एवज में दस प्रतिशत कमीशन के जिक्र का एक दो साल पहले का ऑडियो वायरल हो गया. जिसे लेकर बीजेपी के खेमें में हड़कंप मच गया था.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के डॉ कालूराम चौधरी ने कांग्रेस विधायक कैलाश चंद्र त्रिवेदी को 20756 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के डॉ कालूराम चौधरी को 82470 और कांग्रेस के कैलाश चंद्र त्रिवेदी को 61714.     

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कैलाश चंद्र त्रिवेदी ने बीजेपी के डॉ रतनलाल जाट को 13506 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के कैलाश चंद्र त्रिवेदी को 59874    और बीजेपी के डॉ रतनलाल जाट को 46368 वोट मिले थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement