Advertisement

राजस्थान चुनाव: सिरोही सीट पर BJP के ओटाराम लगाएंगे जीत की हैट्रिक?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

दिलवाड़ा मंदिर (फाइल फोटो: Getty Images) दिलवाड़ा मंदिर (फाइल फोटो: Getty Images)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

राजस्थान में चुनावी रणभेरी बज चुकी है. एक ओर जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों के साथ राज्य में गौरव यात्रा कर रहीं है. तो वहीं विपक्षी कांग्रेस राजे सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए संकल्प रैली का सहारा ले रही है.

सिरोही जिले की बात करें तो यह राजस्थान का पर्वतीय और सीमावर्ती जिला है. पहले सिरोही रियासत बड़ी रियासतों में से एक थी. सिरोही रियासत पर 12 वीं सदी में देवड़ाओं का राज था. देवडा राजा रायमल के पुत्र शिवभान ने सरणवा पहाड़ी पर एक दुर्ग बनवाया और 1405 में शिवपुरी नामक नगर बसाया. उनके पुत्र सहसमल ने शिवपुरी के दो मील आगे 1425 में नया नगर बसाया जिसे आजकल सिरोही के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

यह क्षेत्र मौर्य, क्षत्रीय, हूण, परमार, राठौड़, चौहान, गुहिल आदि शासकों के अधीन रहा. प्राचीनकाल में यह क्षेत्र आबुर्द प्रदेश के नाम से जाना जाता था और गुर्जर-मरू क्षेत्र का एक भाग था.  

सिरोही रियासत का साम्राज्य काफी विस्तृत हुआ करता था. लेकिन आजाद के बाद सिरोही जिला बन गया और इसका काफी हिस्सा पाली व जालौर जिले में चला गया. प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय स्थल माउन्ट आबू इस जिले में हैं. तो वहीं जैन समुदाय की आस्था का केंद्र दिलवाड़ा जैन मंदिर भी सिरोही जिले में ही स्थित है. इसका निर्माण ग्यारहवीं और तेरहवीं शताब्दी के बीच हुआ था, यह शानदार मंदिर जैन धर्म के र्तीथकरों को समर्पित है.   

सिरोही जिले की सिरोही विधानसभा क्षेत्र संख्या 146 की बात करें तो यह सामन्य सीट है और जालोर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 328408 है जिसका 77.77 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 22.23 प्रतिशत हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 21.68 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 11.6 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति हैं.

Advertisement

2017 की वोटर लिस्ट के मुताबिक सिरोही विधानसभा में कुल 252891 मतदाता हैं और 252 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सिरोही में 68.33 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में 55.63 फीसदी मतदान हुआ था.

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सीरोही विधानसभा सीट पर राज्य के मौजूदा गोपालन राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने लागातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक संयम लोढा को 24439 मतों से पराजित किया. बीजेपी के ओटाराम देवासी को 82098 और कांग्रेस के संयम लोढा को 57659 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ओटाराम देवासी ने कांग्रेस विधायक संयम लोढा को 8570 मतों से शिकस्त दी. बीजेपी के ओटाराम देवासी को 56400 और कांग्रेस के संयम लोढा को 47830 वोट मिले थें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement