Advertisement

कांग्रेस ने वसुंधरा राजे के खिलाफ शुरू किया 'महारानी थारी अहंकारी' सोशल मीडिया कैंपेन

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में सोशल मीडिया पर 'विकास गांडो थायो छे यानी विकास पागल हो गया है' का कैंपेन चलाया था. इसी तर्ज पर राजस्थान में भी कांग्रेस के आईटी सेल के वॉलेंटियर ने सोशल मीडिया पर वसुंधरा राजे के खिलाफ 'महारानी थारी अहंकारी' अभियान की शुरूआत की है.

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फोटो-फाइल) मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (फोटो-फाइल)
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली/जयपुर,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार जमीनी रणनीति के साथ- साथ सोशल मीडिया पर दिलचस्प जंग देखने को मिल रही है. कांग्रेस के आईटी सेल के वॉलेंटियर ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ जंग का बिगुल बजा दिया है. कांग्रेस ने पहला निशाना राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बनाया है.

कांग्रेस के आईटी सेल के वॉलेंटियर ने वसुंधरा राजे के खिलाफ सोशल मीडिया पर नया नारा गढ़ा है. कांग्रेस ने 'महारानी थारी अहंकारी' अभियान चला रही है. इसका मतलब 'तुम्हारी महारानी घमंडी' है. 

Advertisement

राजस्थान कांग्रेस आईटी सेल के इंचार्ज दानिश अबरार ने बताया कि महारानी थारी अहंकारी अभियान को वॉलेटियरों के द्वारा चलाया जा रहा है. इसका कैंपेन का आम आदमी के बीच से अच्छा रिस्पॉन्स आ रहा है. हम और भी ऐसे कैंपेन शुरू करेंगे, जिसके तहत स्थानीय मुद्दों को फोकस करेंगे.

कांग्रेस के आईटी सेल के वॉलेंटियर  इस अभियान के जरिए अलग-अलग पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं. इनमें राजस्थान के अलग-अलग चुनावी मुद्दों और जनता की परेशानियों के साथ जोड़कर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ट्विटर और व्हाट्सएप पर शेयर किया जा रहा है.

वसुंधरा राजे के खिलाफ सोशल मीडिया पर 'राजस्थान को खा गई महंगाई भ्रष्टाचार, हिंसा और बेकारी महारानी थारी अहंकारी' और 'कम दाम मिलने से किसानों में बढ़ी लाचारी महारानी थारी अहंकारी' जैसे पोस्ट डाले जा रहा है.

Advertisement

कांग्रेस आईटी सेल से जुडे हुए कार्यकर्ता वसुंधरा राजे और उनकी सरकार के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चला रहे हैं. यह पूरा कैंपेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल रहा है.

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव में सोशल मीडिया पर 'विकास गाडो थायो छे यानी विकास पागल हो गया है' का कैंपेन चलाया था. इस अभियान के जरिए कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सरकार की ओर से विकास को लेकर किए गए दावों की पोल खोलनी शुरू की थी.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों में विकास पागल हो गया कह कर कटाक्ष करते थे. अब इसी तर्ज पर वसुंधरा राजे खिलाफ राजस्थान में 'महारानी थारी अहंकारी' कैंपने चला रही है.

दरअसल एक बड़ी आबादी जो मोबाइल फोन इंटरनेट का यूज करती है, उनका कांग्रेस अपनी सीधी पहुंच बनाना चाहती है. कांग्रेस के इस अभियान के जरिए वसुंधरा राजे और उनकी की नाकामियों को जनता के बीच ले जाकर चुनावी जंग फतह करना चाहती है.

हालांकि बीजेपी की तरफ से सोशल मीडिया योद्धाओं की एक पूरी फौज राजस्थान में तैयार है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अपने जयपुर कार्यक्रम के दौरान उनको विधानसभा चुनाव की रणनीति भी समझा चुके हैं. अब कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया वसुंधरा के खिलाफ सीधा हमला करके अपनी दस्तक दे दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस के इस अभियान बीजेपी कैसे जवाब देती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement