Advertisement

राजस्थान के डिप्टी CM बनेंगे पायलट, कहा- पूरी तरह चला मेरा और गहलोत का जादू

राजस्थान के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा हो चुकी है. विधायक दल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है और सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है.

सचिन पायलट (तस्वीर- ट्विटर अकाउंट) सचिन पायलट (तस्वीर- ट्विटर अकाउंट)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा हो चुकी है. विधायक दल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है और सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. अशोक गहलोत के मुताबिक दिल्ली की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया गया.

अशोक गहलोत ने राहुल गांधी और विधायकों का शुक्रिया अदा किया. गहलोत ने कहा कि हम राजस्थान में सुशासन लाएंगे और जनता ने हमें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरा करेंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों की घोषणा के दौरान जयपुर में दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि मैं राहुल गांधी और विधायक दल के सभी नेताओं का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री चुना है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की जनता ने जो जनादेश दिया है, ये तीनों चुनाव देश की राजनीति को बदलने वाले चुनाव थे.

पायलट ने कहा कि हम लोगों को जो जिम्मेदारी दी है कि राजस्थान में प्रगति, शांति, भाईचारा, नौजवानो के लिए अवसर, किसानों के लिए संकट से मुक्ति समेत तमाम मुद्दों पर जनता ने विश्वास जताया है. तीनों राज्यों के परिणाम देश को संतोष देने वाले परिणाम हैं.

बहुत से आशावान लोग और आशाहीन लोगों में परिवर्तन आया है. लोगों को उम्मीद है कि 2019 के चुनाव में बहुत बेहतर बहुमत लेकर कांग्रेस और यूपीए केंद्र में सरकार बनाएगी. राजस्थान की जनता ने हमें आशीर्वाद दिया इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.

Advertisement

पायलट ने कहा कि चुनावों के हमें काम करने का अवसर मिला है और ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है. मुझे जब भी मौका मिला चाहे वो सांसद के रूप में हो, मंत्री के रूप में हो, भारतीय सेना के एक अफसर के रूप में हो और आज जो मुझे उप मुख्यमंत्री बनाने का काम किया गया है, हर जगह मैंने देश, राज्य और विकास के मुद्दों पर काम किया है.

पायलट ने कहा कि हम अपना घोषणा पत्र तुरंत प्रभाव से पूरी तरह से लागू करेंगे. इसकी जिम्मेदारी मुझे और गहलोत जी को मिली है. बीजेपी कहती थी कि 180 सीट जीतकर आएंगे लेकिन इस चुनाव में मेरा और अशोक गहलोत का जादू पूरी तरह चल गया है.

सचिन ने कहा कि अब हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि लोकसभा चुनावों की तैयारी करें. हमने सभी क्षेत्रीय दलों का समर्थन हासिल किया है. इस प्रकार हम लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ एक साथ लड़ेंगे और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement